बोकारो: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भंडारीदह स्थित अपने आवास पर डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैट्रिक के जिला टॉपर अजीत कुमार को बाइक दी. अजीत उच्च विद्यालय तारानारी नावाडीह का छात्र है. वहीं मंत्री ने मैट्रिक में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 350 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गईं.
मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की जयंती पर एक बाइक और साइकिल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो का नारा था 'पढ़ो और बढ़ो' इससे बच्चों के बीच स्पर्धा होगी और उसका उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि इसके पहले रांची में मैट्रिक और इंटर टॉपर को आल्टो कार दी गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता ही विनोद महतो की जयंती की सच्ची सार्थकता होगी.
इसे भी पढे़ं:- फीस जमा न होने पर स्कूल ने शिक्षा मंत्री की नातिन को क्लास से निकाला
फीस पर झल्लाए शिक्षा मंत्री
वहीं स्कूल के फीस के संबंघ में पूछते ही झल्लाते हुए मंत्री ने कहा कि फीस तो देना ही होगी, जो नियम बनेगा उसे मानना पड़ेगा, किसी अभिभावक की तरफ से मुझे शिकायत नहीं मिली है, स्कूल को भी जिंदा रखना होगा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री के बड़बोलेपन के कारण अभिभावक भी सकते में हैं, कभी सरकार कहती है कि स्कूल की मनमानी नहीं चलेगी और कभी सरकार स्कूल की तरफदारी करते हैं कि फीस तो देना होगा.