बोकारो: बेरमो के रामबिलास 10+2 विद्यालय में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं आरसीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयमंगल सिंह ने संयुक्त रुपये से 1 करोड़ 28 लाख कि लागत से बन रहे स्कूल के बीस कमरों का भूमि पूजन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि बेरमो के दिवंगत विधायक राजेंद्र बाबू के सपनों को जल्द पूरा किया जाएगा.
स्कूल में खनन की पढ़ाई के लिए प्रयास करने का वादा
मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में वर्षो से बंद पड़ी माइनिंग कि पढ़ाई को शुरू करवाने को लेकर सक्षम लोगों से बात की जाएगी, जिससे छात्रों को रोजगार से जोड़ा जा सके. बताते चलें कि इस मुद्दे को स्व. राजेंद्र सिंह ने विधानसभा में भी उठाया था. कुछ तकनीकी कारणों के चलते माइनिंग की पढ़ाई बंद हो गई, जिसको लेकर प्रयास हुआ लेकिन अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो में अनाथ बच्चों की सहारा बनीं 'किन्नर राजकुमारी', 60% कमाई गरीबों में बांटती हैं
शिक्षक पति-पत्नी को साथ पढ़ाने का मौका देने की तैयारी
मंत्री जगरनाथ ने कहा कि जो भी पति-पत्नी शिक्षक हैं और अलग-अलग जगहों के विद्यालयों में पढ़ाते हैं, उन्हें एक ही जगह रखा जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. मौके पर बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, गिरजा शंकर पांडे, अनिल अग्रवाल, मुखिया बासु महतो, प्रधानाध्यापक विनोद सिंह, शिक्षक पवन यादव, मुरारी सिंह, परवेज अख्तर, मदन महतो, दीपक महतो, जयलाल महतो बैजनाथ महतो सहित कई लोग उपस्थित रहे.