बोकारोः बोकारो जिला प्रशासन की ओर से फुसरो शहर के चौक-चौराहों और प्रमुख पथों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब इन सीसीटीवी कैमरों के संचालन के लिए बेरमो थाना स्थित पुलिस केंद्र पर स्थापित कंट्रोल रूम का बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने उद्घाटन किया (Bermo Police Center Control Room Inauguration).
ये भी पढ़ें-चलती ट्रेन से GRP के सिपाहियों ने यात्री को नीचे फेंका, मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध पर लगाम लगाने और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से शहर के चिह्नित 11 स्थानों पर कुल 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें चौक-चौराहों पर लगाए गए कैमरे रिमोट डायरेक्शन और जूम कंट्रोल वाले क्लोज सर्किट कैमरे हैं. वहीं, अन्य स्थानों पर हाई रेजुलेशन कैमरे लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे की जद में अब फुसरो शहर के फुसरो,चन्द्रपुरा,जैनामोड़, गोमिया, डुमरी रोड सहित अन्य प्रमुख हिस्से होंगे.
इस मौके पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे पूरे शहर तथा शहर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों की निगरानी की जाएगी.जनता के सहयोग से बेरमो को अपराध मुक्त किया जाएगा. विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से अपराध रोकने में मदद मिलेगी.
कार्यक्रम का संचालन डीएसपी सतीश चन्द्र झा ने किया. इस मौके पर डीडीसी कीर्ती श्री, एसडीएम अनंत सिंह, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह व शैलेश कुमार चौहान, सीओ मनोज कुमार, नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित कई लोग उपस्थित थे।