ETV Bharat / state

बोकारो के कोनार नदी में छाई बहाव की जांच, जांच रिपोर्ट आने पर डीवीसी पर करेंगे कार्रवाई- बेरमो एसडीएम - झारखंड न्यूज

बोकारो में डीवीसी पावर प्लांट द्वारा कोनार नदी में राख के बहाव की जांच की गयी. बेरमो बीडीओ ने पूरे मामले को सही पाया. उन्होंने कहा कि डीवीसी पावर प्लांट से पानी में राख डाली जा रही है. Ash flow in Konar river of Bokaro.

BDO investigated ash flow on Konar River by DVC power plant in Bokaro
बोकारो में बीडीओ ने डीवीसी पावर प्लांट द्वारा कोनार नदी में राख के बहाव की जांच की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 5:01 PM IST

बोकारो में बीडीओ ने कोनार नदी में राख के बहाव की जांच की

बोकारोः दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सह जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने कोनार नदी में राख डालने की शिकायत की थी. इसको लेकर जिला स्थित बोकारो थर्मल के डीवीसी पावर प्लांट से कोनार डैम में छाई बहाने वाले मामले की जांच की गयी. बेरमो बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर नदी का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच की.

इसे भी पढ़ें- सरयू राय ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को लिखा पत्र, डीवीसी बोकारो प्रबंधन पर कोनार नदी में छाई बहाने का लगाया आरोप

बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार के निर्देश पर रविवार को बेरमो बीडीओ मधु कुमारी कोनार नदी पहुंचीं. जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि पावर प्लांट द्वारा चोर दरवाजे से कोनार नदी में छाई का बहाव जारी है. इस दौरान बेरमो बीडीओ के साथ दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला सह संयोजक श्रवण सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. उनके पहुंचने के पूर्व उस स्थान पर डीवीसी के एचओपी एनके चौधरी, वरीय जीएम ओएंडएम एसएन प्रसाद, डीजीएम सिविल विश्व मोहन गोस्वामी, पवन कुमार पहुंच चुके थे.

बेरमो बीडीओ को प्लांट के अधिकारी ने बताया कि पावर प्लांट में पाइप फटने के कारण नदी में राख का बहाव दुघर्टनावश हो गया, जिसे एक घंटे में बंद कर दिया जाएगा. बीडीओ ने डीवीसी के अधिकारियों से कहा कि पिछले 3 दिन से नदी में छाई का बहाव किया जा रहा है. मुख्य सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों तक इस बात की शिकायत चली गई है और आप लोग ही नदी में राख का बहाव कर रहे हैं.

बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि नदी में छाई का बहाव के कारण लोग दूषित पानी पीकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होंगे और उनकी जान तक जा सकती है. बीडीओ ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन नदी में छाई का बहाव कर आम लोगों के साथ साथ जलीय जीवों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बेरमो बीडीओ ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन कोनार नदी में छाई बहाने का कार्य जारी रखा है. ये जांच रिपोर्ट बेरमो एसडीएम को सौंपी जाएगी.

इस बाबत बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार ने कहा कि बोकारो डीसी के निर्देश पर बेरमो बीडीओ को जांच के लिए बोकारो थर्मल भेजा गया है. बीडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद डीवीसी प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश, कार्यपालक सलाहकार स्वागत महतो भी मौके पर मौजूद रहे. क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि वे प्रत्येक माह ऐश पॉन्ड आकर जांच करते हैं.

बोकारो में बीडीओ ने कोनार नदी में राख के बहाव की जांच की

बोकारोः दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सह जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने कोनार नदी में राख डालने की शिकायत की थी. इसको लेकर जिला स्थित बोकारो थर्मल के डीवीसी पावर प्लांट से कोनार डैम में छाई बहाने वाले मामले की जांच की गयी. बेरमो बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर नदी का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच की.

इसे भी पढ़ें- सरयू राय ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को लिखा पत्र, डीवीसी बोकारो प्रबंधन पर कोनार नदी में छाई बहाने का लगाया आरोप

बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार के निर्देश पर रविवार को बेरमो बीडीओ मधु कुमारी कोनार नदी पहुंचीं. जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि पावर प्लांट द्वारा चोर दरवाजे से कोनार नदी में छाई का बहाव जारी है. इस दौरान बेरमो बीडीओ के साथ दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला सह संयोजक श्रवण सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. उनके पहुंचने के पूर्व उस स्थान पर डीवीसी के एचओपी एनके चौधरी, वरीय जीएम ओएंडएम एसएन प्रसाद, डीजीएम सिविल विश्व मोहन गोस्वामी, पवन कुमार पहुंच चुके थे.

बेरमो बीडीओ को प्लांट के अधिकारी ने बताया कि पावर प्लांट में पाइप फटने के कारण नदी में राख का बहाव दुघर्टनावश हो गया, जिसे एक घंटे में बंद कर दिया जाएगा. बीडीओ ने डीवीसी के अधिकारियों से कहा कि पिछले 3 दिन से नदी में छाई का बहाव किया जा रहा है. मुख्य सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों तक इस बात की शिकायत चली गई है और आप लोग ही नदी में राख का बहाव कर रहे हैं.

बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि नदी में छाई का बहाव के कारण लोग दूषित पानी पीकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होंगे और उनकी जान तक जा सकती है. बीडीओ ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन नदी में छाई का बहाव कर आम लोगों के साथ साथ जलीय जीवों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बेरमो बीडीओ ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन कोनार नदी में छाई बहाने का कार्य जारी रखा है. ये जांच रिपोर्ट बेरमो एसडीएम को सौंपी जाएगी.

इस बाबत बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार ने कहा कि बोकारो डीसी के निर्देश पर बेरमो बीडीओ को जांच के लिए बोकारो थर्मल भेजा गया है. बीडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद डीवीसी प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश, कार्यपालक सलाहकार स्वागत महतो भी मौके पर मौजूद रहे. क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि वे प्रत्येक माह ऐश पॉन्ड आकर जांच करते हैं.

Last Updated : Oct 15, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.