बोकारोः शहर के सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड में रहने वाले बैंक अधिकारी की पत्नी निशा वर्मा बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना सिटी थाने को दी गई. इसके बाद थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि निशा डिप्रेशन में थी.
यह भी पढ़ेंःबोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की हत्या, अधिकारियों से पूछताछ कर रही पुलिस
डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
धनबाद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत मंतोष कुमार घर से दफ्तर जाने के लिए निकल गए थे. घर में निशा वर्मा अपने लड़के के साथ थी. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. मृतक के ससुर ने बताया कि निशा नवंबर से डिप्रेशन में थी. डिप्रेशन का इलाज रांची के मनोचिकित्सक से चल रहा था. गुरुवार को रांची में इलाज के लिए ले जाना था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हालत खराब है. सिटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.