ETV Bharat / state

झारखंड में नहीं है कोई कानून, अपराधियों को संरक्षण देती है सरकार: बाबूलाल मरांडी - babulal marandi said Jharkhand government gives protection to criminals

जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत चंदनकियारी में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को किया संबोधित. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर 2019 में उनकी सरकार बनती है तो झारखंड को वैसा राज्य बनाया जाएगा, जैसे राज्य का सपना हर झारखंडवासी देखता है.

जनादेश यात्रा कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:25 PM IST

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में सभी दल लगातार चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं. इसी क्रम में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चंदनकियारी पहुंचे. चंदनकियारी के हटिया मैदान में जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार के कार्यकाल में भूखमरी, मॉब लिंचिंग जैसी बढ़ती घटनाओं पर जमकर तंज कसा.

देखें पूरी खबर


मॉब लिंचिंग के नाम से जानते हैं झारखंड को लोग
चंदनकियारी के जनादेश यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इसलिए, वह जनता से सहयोग मांगने के लिए जनादेश यात्रा पर निकले हैं. अगर जनता का सहयोग और आशीर्वाद रहा तो झारखंड को नए सिरे से शिक्षित, स्वस्थ्य और स्वावलंबी झारखंड बनाने का काम करेंगे. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून ही नहीं है. यहां आए दिन चोरी, डकैती और हत्याएं हो रही हैं. यहां न बहू-बेटी सुरक्षित हैं न ही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार सफल ही हो रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के कितने विधायक हैं दागदार, देखिए पूरी लिस्ट


जेवीएम को सहयोग देने की जनता से की अपील
मरांडी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का संरक्षण किया जा रहा है. झारखंड को लोग आज मॉब लिंचिंग के लिए जान रहे हैं. यहां मॉब लिंचिंग की जितनी घटनाएं हुई हैं, उतनी पूरे देश मे नहीं हुई हैं. पिछले 5 वर्षो में डबल इंजन की सरकार में 24 से अधिक लोगों की मौत भूख से हुई है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में इस बार उनकी सरकार बनती है तो पांच साल में झारखंड को वैसा बनाया जाएगा, जिसका सपना हर झारखंडी देखता है.

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में सभी दल लगातार चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं. इसी क्रम में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चंदनकियारी पहुंचे. चंदनकियारी के हटिया मैदान में जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार के कार्यकाल में भूखमरी, मॉब लिंचिंग जैसी बढ़ती घटनाओं पर जमकर तंज कसा.

देखें पूरी खबर


मॉब लिंचिंग के नाम से जानते हैं झारखंड को लोग
चंदनकियारी के जनादेश यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इसलिए, वह जनता से सहयोग मांगने के लिए जनादेश यात्रा पर निकले हैं. अगर जनता का सहयोग और आशीर्वाद रहा तो झारखंड को नए सिरे से शिक्षित, स्वस्थ्य और स्वावलंबी झारखंड बनाने का काम करेंगे. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून ही नहीं है. यहां आए दिन चोरी, डकैती और हत्याएं हो रही हैं. यहां न बहू-बेटी सुरक्षित हैं न ही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार सफल ही हो रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के कितने विधायक हैं दागदार, देखिए पूरी लिस्ट


जेवीएम को सहयोग देने की जनता से की अपील
मरांडी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का संरक्षण किया जा रहा है. झारखंड को लोग आज मॉब लिंचिंग के लिए जान रहे हैं. यहां मॉब लिंचिंग की जितनी घटनाएं हुई हैं, उतनी पूरे देश मे नहीं हुई हैं. पिछले 5 वर्षो में डबल इंजन की सरकार में 24 से अधिक लोगों की मौत भूख से हुई है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में इस बार उनकी सरकार बनती है तो पांच साल में झारखंड को वैसा बनाया जाएगा, जिसका सपना हर झारखंडी देखता है.

Intro:5 वर्षो में डबल इंजन की सरकार में दो दर्जन से अधिक लोगो की मौत भूख से हुई- बाबूलाल मरांडीBody:चंदनकियारी-लोकतंत्र में जनता मालिक होते हैं। हम अपनी सहयोग जनता से मांगने के लिए जनादेश यात्रा पर निकले हैं। यदि आप सभी जनता का सहयोग और आशीर्वाद रहा तो झारखंड को नए सिरे से शिक्षित, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबी झारखंड बनाने का कार्य करेंगे। उक्त बातें चंदनकियारी के हटिया मैदान में आयोजित जनादेश यात्रा कार्यक्रम में प्रथम झारखंड के मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। यहां आए दिन चोरी, डकैती एवं हत्यायें हो रही हैं। बहु बेटी असुरक्षित हैं। और ये तमाम घटनायें दावल इंजन की सरकार के संरक्षण में हो रहा हैं। कहा की झारखंड को आज मोब लिंचिंग के लिए जाने जा रहे हैं। यहां मोबलिनचिंग की जितनी घटनाये हुई हैं उतनी पूरे देश मे नहीं गई हैं। 5 वर्षो में डबल इंजन की सरकार में दो दर्जन से अधिक लोगो की मौत भूख से हुई हैं। जबकि मेरे कार्यकाल में किसी की भूख से मौत होने पर संबंधित बीडीओ दोषी होते थे। लेकिन अब पदाधिकारी गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। इस सरकार को किसानों की चिंता नहीं हैं। केवल वोट बैंक को मजबूत बनाने के लिए किसान भाइयो को आशीर्वाद योजना के नाम पर बरगलाने का काम कर ही हैं। जबकि पांच या छह हजार रुपया में इस महंगाई में कुछ नहीं होने वाला हैं। सरकार चंद्रमा एवं मंगल ग्रह पर जाने की बात कह रही हैं। लेकिन हमारे यहां के लोग भूखे प्यासे सोने को मजबूर हैं। कहा कि यदि 2019 में मेरी सरकार बनती हैं तो पांच साल में हर खेत मे पानी, उपलब्ध किया जाएगा।
राज्य असहज महसूस कर रही हैं। कहा कि यदि उनके सरकार बनती हैं तो सारे अपराधियों की जगह जेल में होगी।
इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी को रोहित दास,प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य कुमार राजेश ओर बलराम बावरी ने गाजे-बाजे साथ सेकड़ो कार्यकर्ता के साथ कार्य स्थल पहुंचकर बाबूलाल मरांडी को बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया।

बाईट- बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्रीConclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.