बोकारो: जिले में लॉकडाउन के बीच ऑटोचालक की मनमानी देखने को मिली. चंदनकियारी के मानपुर गांव में अचानक काफी संख्या में बंगाल के मजदूर पहुंचे. सभी अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए गाड़ी की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ऑटो चालक की मनमानी देखने को मिली.
ऑटो चालक ने 50 से 55 युवा मजदूरों को ऑटो में चढ़ाकर उसे बंगाल तक छोड़ने की बात की, लेकिन उसने मानपुर मोड के पास ले जाकर बंगाल जाने से मना कर दिया और सभी को ऑटो से उतार दिया. मजदूरों ने बताया कि वो सभी अलग-अलग जगह से किसी तरह डिगवाडीह मोड़ पर पहुंचे और ऑटो वालों से बंगाल पहुंचाने की बात की, जिसपर वो जाने को तैयार हो गया, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद ऑटो चालक ने उतार दिया और भाग गया.
इसे भी पढ़ें:- बोकारो: सुदूर गांव पहुंचे उपायुक्त, दिहाड़ी मजदूरों के बीच बांटी खाद्य सामग्री
मामले की जानकारी मिलने के बाद मानपुर के कुछ ग्रामीणों ने बाइक से जाकर ऑटो चालक को दोबारा पकड़ा और उसे बंगाल तक जाने को कहा, लेकिन वह राजी नहीं हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और ऑटो चालक को जमकर डांटा और उसे सभी मजदूरों को बंगाल तक पहुंचाने को कहा, जिसके बाद वो जाने को राजी हुआ.