बोकारो: झारखंड में शिक्षा विभाग की ओर से आकांक्षा 40 योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत आयोजित राज्यस्तरीय परीक्षा में बोकारो के सेक्टर 2D के रहने वाले छात्र अनिल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है. अनिल की सफलता के बाद से सेक्टर टू राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है. अनिल का आईआईटीएन बनने का का सपना है.
अनिल ने पहले दसवीं की परीक्षा में 95% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. अब उन्होंने शिक्षा विभाग के ओर से चलाए जा रहे आकांक्षा 40 में दाखिला लेने के लिए हुई परीक्षा में झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा के चार और छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. अनिल के पिता मजदूरी करते हैं और सेक्टर 2डी में झोपड़ी में रहते हैं. अनिल दो भाई और एक बहन हैं, जो उनकी सहायता करते हैं. अनिल ने कहा कि वह अब आकांक्षा 40 में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा में जब वह पास हुआ तो उसके विद्यालय के शिक्षक ने उसे आकांक्षा 40 में फॉर्म भरने को कहा, जिसके बाद उन्होंने फॉर्म भरा और अपने शिक्षकों के विश्वास पर खरा उतरा.
इसे भी पढे़ं:- टिकट मिला तो 13 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, आम सभा भी होगी आयोजित
वहीं बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने बताया कि पूरे राज्य के 24 जिलों के बच्चों के बीच आकांक्षा 40 में दाखिला लेने के लिए परीक्षा शिक्षा विभाग आयोजित करती है, जिसके बाद उस परीक्षा में पास करने वाले 40 बच्चों को रांची में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कराई जाती है, जहां बच्चे पढ़कर आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी करते हैं. उन्होंने अनिल की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए उनके साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों को भी बधाई दी है.
गुदड़ी के लाल का कमाल
अनिल की मां फूलो देवी कहती हैं कि मेरे तीन बच्चे हैं, जिनकी पढ़ाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि घर में कमाने वाले सिर्फ मेरे पति हैं, जो मजदूरी करते हैं. अनिल के कामयाबी पर उनके परिवार में काफी उत्साह है. अनिल की मां ने सरकार से स्कॉलरशिप देने की मांग की है, जिससे उनके बेटे की पढ़ाई हो सके.