ETV Bharat / state

बीजेपी का मिशन 65 प्लस, 'लोकसभा में हाफ, विधानसभा में साफ' का दिया नारा - yogeshwar mahto batul

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों ने खुद को झोंक दिया है. इसी क्रम में चंदनकियारी विधानसभा के जोगीडीह में बीजेपी अमलाबाद मंडल के बूथ और शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई.

अमर बाउरी और योगेश्वर महतो
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:17 PM IST

चंदनकियारी/बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है तो वहीं बीजेपी मिशन 65 प्लस पूरा करने की रणनीति पर भी जोर-शोर से काम कर रही है. इसी क्रम में चंदनकियारी विधानसभा के जोगीडीह में बीजेपी अमलाबाद मंडल के बूथ और शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की बैठक हुई.

देखें पूरी खबर


इस बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम सिंह ने की, जिसमें मुख्य रुप से बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल और मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. जिसमें कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर जीत सुनिश्चित कराने के कई टिप्स दिए गए.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: पलामू की जनता का मेनिफेस्टो


क्या कहा अमर बाउरी ने
इस मौके पर मंत्री अमर बाउरी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बीजेपी को जन-जन की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में चंदनकियारी के साथ पूरे राज्य का विकास हुआ है. आगामी विधानसभा में पार्टी को इस विकास का फल जरूर मिलेगा और भाजपा फिर से सत्ता में आएगी.


क्या बोले योगेश्वर महतो
वहीं बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि इस बार का लक्ष्य 65 प्लस का है. बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने इसी लक्ष्य के लिए रूपरेखा तैयार करना था. 65 प्लस का मतलब है विपक्ष का सफाया. उन्होंने नारा दिया कि लोकसभा में आधा साफ विधानसभा में विपक्ष पूरा साफ. विधायक बाटुल ने गठबंधन में शामिल आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म जानती है, लेकिन हमारी सहयोगी पार्टी यह धर्म नहीं निभा रही है. जिसपर पार्टी की नजर है. विधायक ने कहा कि चंदकियारी सीट पर बीजेपी की टिकट पर इस बार भी अमर बाउरी लड़ेंगे.

चंदनकियारी/बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है तो वहीं बीजेपी मिशन 65 प्लस पूरा करने की रणनीति पर भी जोर-शोर से काम कर रही है. इसी क्रम में चंदनकियारी विधानसभा के जोगीडीह में बीजेपी अमलाबाद मंडल के बूथ और शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की बैठक हुई.

देखें पूरी खबर


इस बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम सिंह ने की, जिसमें मुख्य रुप से बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल और मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. जिसमें कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर जीत सुनिश्चित कराने के कई टिप्स दिए गए.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: पलामू की जनता का मेनिफेस्टो


क्या कहा अमर बाउरी ने
इस मौके पर मंत्री अमर बाउरी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बीजेपी को जन-जन की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में चंदनकियारी के साथ पूरे राज्य का विकास हुआ है. आगामी विधानसभा में पार्टी को इस विकास का फल जरूर मिलेगा और भाजपा फिर से सत्ता में आएगी.


क्या बोले योगेश्वर महतो
वहीं बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि इस बार का लक्ष्य 65 प्लस का है. बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने इसी लक्ष्य के लिए रूपरेखा तैयार करना था. 65 प्लस का मतलब है विपक्ष का सफाया. उन्होंने नारा दिया कि लोकसभा में आधा साफ विधानसभा में विपक्ष पूरा साफ. विधायक बाटुल ने गठबंधन में शामिल आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म जानती है, लेकिन हमारी सहयोगी पार्टी यह धर्म नहीं निभा रही है. जिसपर पार्टी की नजर है. विधायक ने कहा कि चंदकियारी सीट पर बीजेपी की टिकट पर इस बार भी अमर बाउरी लड़ेंगे.

Intro:Jmm लोक सभा मे हॉप(आधा) विधान सभा साफ,
चंदनक्यारी से अमर बावरी भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ेगा- योगेश्वर महतो बाटुलBody:चंदनकियारी:चंदनकियारी विधानसभा में भाजपा अमलाबाद मंडल के बूथ व शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की बैठक जोगीडीह हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने किया।जिसमें मुख्य रुप से बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ओर मंत्री सह चंदनक्यारी विधायक अमर बावरी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में विस चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई व कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर जीत सुनिश्चित कराने के लिए कई टिप्स दिए गए। सूबे के मंत्री अमर बाउरी ने
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस देश मे भाजपा मात्र एक आइए पार्टी है जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। यह पार्टी गरीब महिला युवा पिछड़े दलित के लिए काम करती है। बाकी की पार्टी अपने परिवार को आगे बढ़ने का काम करती है। जो काम गरीबो के लिए अभी तक नही हुआ है वो अब हो रहा है।भाजपा दीन दु:खियों की पार्टी है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है,उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि चंदनकियारी के साथ पूरे राज्य व देश में विकास की गति तेज हुई है। आज विपक्ष हिसाब मांग रहा है। जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।

बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा इस बार का लक्ष्य 65 प्लस का है। इसकी रूप रेखा तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस बार के लोक सभा चुनाव में पाक पर एयर स्ट्राइक जीत का सबसे बड़ा मुद्दा रहा था। 65 प्लस का मतलब है विपक्ष का सफाया। उन्होंने नारा दिया कि लोक सभा मे आधा साफ विधान सभा मे पूरा साफ। चंदनक्यारी में लगातार हारू रजवाड़ा विधायक जिस्म थे उस समय चंदनक्यारी क्या हाल है था किसी से छुपा हुआ नहीं है।
विकास का केंद्र और राज्य की 130 से अधिक योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि जब पीएम ने शौचालय और स्वच्छता की बात की थी तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया था। लेकिन आज हमारी महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। राज्य सरकार अब चूल्हा और दो सिलिंडर भी दे रही है उज्जवला योजना के तहत।
सुकन्या योजना राज्य की बेटियों को फायदा हो रहा है।
वृद्धा, विधवा पेंशन अब लाभुकों के खाते में जा रहा है। अभी भी भ्रष्टाचार है उसे रोकने की जरूरत है। इंदिरा आवास और पीएम आवास के बीच बहुत बड़ा फर्क है। अब आवास योजना के तहत दो कमरे का घर, रसोई, बिजली, गैस के साथ 1 रुपया में चावल सब कुछ मिल रहा है। पीएम का सपना है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करनी है। कांग्रेस ने समाज को बांटने का काम किया है। हमारा संकल्प है कि सबका साथ सबका विकास। ऐसे कई मुद्दे है जो हमे जनता के बीच पहुचना है। उन्होबे कहा कि 2019 से 2022 के बीच हर घर मे हर गांव में पेय जल पहुँच जाएगा। जितना विकास पांच वर्ष में हुआ है उतना 72 वर्ष में कभी नही हुआ है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे ओरमांझी से सिकिदरी गोला नेमरा होते हुए बोकारो जिला होते हुए धनबाद होते हुए साहेबगंज रोड से जुड़ जाएगा। ऐसे कई एक्सप्रेस हाईवे की तैयारी चल रही है। पजरवी भारत का आर्थिक क्षेत्र बोकारो बनेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को हमारी सरकार ने परिभाषित किया है।

विधायक बाटुल ने अपने ही पार्टी के गठबंधन में रहे आजसू पर निशाना साधते हुए कहा। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन धर्म बहुत अच्छा से जानते हैं परंतु हमारा सहयोगी पार्टी यह धर्म नहीं निभा रहा है जिसका नजर उसी का पार्टी रख रहा है।
विधायक ने चंदनक्यारी सीट पर कहा बीजेपी केे टिकट पर इस बार अमर बावरी चंदनक्यारी से चुनाव मैंं खड़ा होंगे, किसी गठबंधन को सिर्फ नहींं दिया

मौके पर गोवर्धन सिंह, कृपा नाथ मुखर्जी, पंकज शेखर, गोविंद जोशी, शीतल सिंह, अशोक बनर्जी, बबलू धीवर, प्रेम गोप, सियाराम महथा, प्रभाकर राय, निर्मल धामी, धनु गोरांई, विजय सिंह, दुर्गा प्रसाद रजवार, प्रवीर मुखर्जी, विजय दसाैंधि, शंकर राय, कृष्णा गोप आदि रहे।

Bite- योगेश्वर महतो बाटुल बीजेपी विधायक
Bite- अमर कुमार बावरी मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.