ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव: गोमिया में आजसू सांसद और विधायक ने बांटे 25 हजार मास्क - आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

गोमिया में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा गोमिया विधानसभा के तीनों प्रखंडों में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 25,000 हस्तनिर्मित मास्क का वितरण कराया गया है.

AJSU MP and MLA distributed masks in Bokaro
मास्क का वितरण
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 5:56 PM IST

बोकारो: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हर कोई लोगों की सहायता कर रहा है. गोमिया में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा गोमिया विधानसभा के तीनों प्रखंडों में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 25,000 हस्तनिर्मित मास्क का वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया.

विधायक लंबोदर महतो का बयान

इस दौरान पेटरवार के 18 पंचायत गोमिया के 36 पंचायत और कसमार की सभी पंचायतों में आजसू कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध करा दिया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. इस संबंध में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का मात्र एक ही उपाय है कि सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का गंभीरता और कड़ाई से पालन करें. इसके साथ ही शरीर को स्वच्छ और साफ रखें. हाथों को बार-बार धोते रहें. सेनेटाइजर का उपयोग करें और चेहरे पर मास्क लगाकर अगर जरूरी हो तो बाजार या दुकान जाए.

ये भी पढ़ें: रांचीः जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में खास से लेकर आम लोग भी बढ़ा रहे हैं कदम

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने आसपास के लोगों पर पहली नजर बनाए रखें ताकि कोई गरीब कोई जरूरतमंद भूखा न सोए. लंबोदर महतो ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना आजसू कार्यकर्ताओं की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा अभी 25,000 मास्क का वितरण किया गया है और मास्क अभी तैयार हो रहा है, जो दूसरे चरण में बांटे जाएंगे.

बोकारो: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हर कोई लोगों की सहायता कर रहा है. गोमिया में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा गोमिया विधानसभा के तीनों प्रखंडों में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 25,000 हस्तनिर्मित मास्क का वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया.

विधायक लंबोदर महतो का बयान

इस दौरान पेटरवार के 18 पंचायत गोमिया के 36 पंचायत और कसमार की सभी पंचायतों में आजसू कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध करा दिया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया. इस संबंध में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का मात्र एक ही उपाय है कि सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का गंभीरता और कड़ाई से पालन करें. इसके साथ ही शरीर को स्वच्छ और साफ रखें. हाथों को बार-बार धोते रहें. सेनेटाइजर का उपयोग करें और चेहरे पर मास्क लगाकर अगर जरूरी हो तो बाजार या दुकान जाए.

ये भी पढ़ें: रांचीः जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में खास से लेकर आम लोग भी बढ़ा रहे हैं कदम

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने आसपास के लोगों पर पहली नजर बनाए रखें ताकि कोई गरीब कोई जरूरतमंद भूखा न सोए. लंबोदर महतो ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना आजसू कार्यकर्ताओं की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा अभी 25,000 मास्क का वितरण किया गया है और मास्क अभी तैयार हो रहा है, जो दूसरे चरण में बांटे जाएंगे.

Last Updated : Apr 8, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.