बोकारोः अधिकारी से नेता बने आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. लंबोदर महतो ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन किया. वहीं, उनको सहयोग करने बड़ी संख्य में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.
नामांकन के बाद लंबोदर महतो ने कहा कि बिना विधायक बने उन्होंने गोमिया क्षेत्र में उतना काम करवाया है, जितना यहां के विधायक और दूसरे विधायक भी नहीं करवा पाए हैं. उन्होंने कहा कि गोमिया में हर घर में पानी पहुंचाना हो या फिर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने की कोशिश करना. यह सब काम उन्होंने बिना विधायक बने कराया. यही वजह है कि गोमिया विधानसभा का हर एक आदमी लंबोदर महतो को जिताने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहली पलायन की समस्या को खत्म करने का प्रयास करेंगे. वहीं, गोमिया के सुदूरवर्ती गांव, जहां आजादी के 70 साल बाद भी विकास नहीं पहुंचा है, वहां वह विकास पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-कोल वाहनों के कहर से लोगों को मिलेगी निजात, चुनाव में विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ: किशुन दास
एक ओर लंबोदर महतो मैदान में है तो वहीं, दूसरी ओर जेएमएम की बबीता देवी हैं. वहीं, गोमिया के 3 बार विधायक रह चुके माधव लाल सिंह के मैदान में आ जाने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. माधव लाल सिंह पिछली बार यहां से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार उन्होंने निर्दलीय ताल ठोका है. जबकि लंबोदर महतो गोमिया विधानसभा के उपचुनाव में महज 1200 वोटों से चुनाव हारे थे.
नामांकन के बाद गोमिया जेल परिसर के पास मैदान में एक जनसभा रखा गया था जिसे संबोधित करने के लिए गिरिडीह के सांसद और आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस तरह गोमिया की जनता ने लोकसभा चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड तोड़ मत दिया. उसी तरह वह लंबोदर महतो के लिए भी वोट करें. चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि तेनुघाट को जिला बनाने की और खैरा, चतर चतरोचट्टी जैसे पंचायत को प्रखंड बनाने की मांग सालों से उठ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह विधायक बनते ही उन्होंने रामगढ़ को जिला बनवाया था, उसी तरह अगर लंबोदर महतो गोमिया से चुनाव जीतते हैं तो पहली कैबिनेट में ही तेनुघाट को जिला बनवाया जाएगा.