बोकारो: पुरुलिया के आद्रा में टीएमसी नेता की हत्या के मामले में बोकारो निवासी आरजू मलिक को बंगाल पुलिस ने उसके गांव बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया है. आरजू बोकारो में ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली एक युवती से धर्म छिपाकर पहले प्यार और फिर शादी करने के मामले में भी आरोपी है. बोकारो पुलिस उसे रिमांड पर बोकारो लाने की जुगत में जुट गई है. फिलहाल वह बंगाल पुलिस के पास 14 दिनों के रिमांड पर है. युवती ने चास महिला थाना में सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वर्ष 2021 में उसने बताया था कि शादी के बाद आरजू के दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. वहीं आरजू मलिक लगातार आद्रा मंडल में रेलवे ठेका मैनेज करने के लिए सिंडिकेट बनाकर काम कर रहा था.
यूपी की तर्ज पर घर पर चला था बुल्डोजरः बोकारो पुलिस इस मामले में आरजू की झारखंड के अलावा बिहार समेत अन्य जगहों पर तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरजू के घर के बाहर इश्तेहार भी चिपकाया था. इश्तेहार चिपकाने के बाद भी जब आरजू पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ तो पुलिस की एक टीम बुलडोजर के साथ उसके घर पहुंची थी. यूपी पुलिस की तर्ज पर 2022 के सितंबर माह में आजाद नगर माराफारी में बुलडोजर से उसके घर को पुलिस ने गिरा दिया था. इस बड़ी कार्रवाई के बाद भी आरजू न तो गिरफ्तार हुआ और न ही उसने सरेंडर किया था.
22 जून को हुई थी टीएमसी नेता की हत्याः बीते 22 जून को आद्रा थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के अस्थाई पार्टी ऑफिस में कुल तीन शूटरों ने मिलकर तृणमूल कांग्रेस आद्रा नगर कमेटी के अध्यक्ष धनंजय चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद टीएमसी नेता के अंगरक्षक पुलिस आरक्षी शेखर दास को गोली चला कर घायल कर दिया था. इस घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने आद्रा थाना का चुनाभाटी निवासी अरशद हुसैन और आद्रा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक पाड़ा निवासी मो जमाल को गिरफ्तार किया था.
दो आरोपियों की निशानदेही पर हुई आरजू की गिरफ्तारीः इस संबंध में पुरुलिया के एसपी अभिजीत बनर्जी ने बताया गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कुख्यात अपराधी आरजू मालिक का नाम सामने आया है. जानकारी के अनुसार आद्रा रेलवे नगरी में ठेकेदारी व्यवस्था के ऊपर धनंजय चौबे का काफी अच्छा कंट्रोल था. धनंजय चौबे के रहते हुए आरजू के लिए अपना रेलवे टेंडर सिंडिकेट का धंधा चलाना मुश्किल हो गया था. इस कारण आरजू ने धनंजय चौबे की हत्या करवा दी.
बिहार के जमुई का रहने वाला है आरजूः बिहार का जमुई का अड़सार गांव का निवासी निहाल मालिक के बेटा आरजू मालिक पिछले कई सालों से बोकारो में रहता था. बोकारो में उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है. बीते मंगलवार को पुरुलिया पुलिस ने आरजू को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक 7.62 एमएम एक पिस्टल भी बरामद किया गया था.
आरजू को पुरुलिया पुलिस ने 14 दिनों के रिमांड पर लियाः आरजू को बंगाल पुलिस ने पुरुलिया जिला अदालत में हाजिर किया तो न्यायाधीश ने आरोपित को 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है. पुरुलिया एसपी अभिजित बनर्जी ने बताया कि धनंजय चौबे की हत्या करने के लिए आरजू ने किराए पर शूटर का बंदोबस्त किया था, आग्नेयास्त्र की व्यवस्था, प्लानिंग करना यह सभी काम आरजू ने ही किया था. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं सभी की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है.