बोकारो: बीते 2 जून को गोमिया थाना क्षेत्र के काशीटांड के पास हाइवा को क्षतिग्रस्त कर पोकलेन को आग लगने के मामले में कंपनी के पूर्व सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में नक्सली वारदात में जेल जा चुका है. इसकी जानकारी बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने मीडिया को दी है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रामलाल मुर्मू रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य कर रहे एमपीसीएल कारण इंटरप्राइजेज कंपनी का सुपरवाइजर रह चुका है. एसपी के मुताबिक कंपनी ने उसे काम से हटा दिया था. इसको लेकर वो खफा था. घटना के दिन उसका कंपनी के कर्मियों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद रात में कंपनी के हाइवा का हम्मड से शीशा तोड़ा गया और फिर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें:गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रामलाल पूर्व में नावाडीह थाना से नक्सली घटना में जेल जा चुका है.