बोकारो: जिले में शराब से भरी एक गाड़ी को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनएच 32 स्थित रांची-पटना मुख्य मार्ग के उकरीद मोड़ पास से वाहन को कब्जे में लिया गया है. उत्पाद विभाग की टीम चालक और खलासी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ं:- बोकारो में हाथियों ने कई घरों को किया बर्बाद, शिक्षा मंत्री ने पीड़ितों को दी मदद
बताया जा रहा है की टाटा 407 वाहन में 76 पेटी शराब को बोरा से भरे चोकर के नीचे दबाकर बिहार ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिलने के बाद एनएच 32 पर एक टीम को मुस्तैद कर दिया गया. जैसे ही गाड़ी पहुंची टीम ने गाड़ी को रोककर उसकी जांच की और शराब का पेटी बरामद किया. शराब की बोतल में हरियाणा का लेवल लगा हुआ है. झारखंड से शराब बिहार भेजे जाने में एक पुलिस की भी भूमिका भी सामने आ रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.