बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने के आखरी दिन एक महिला प्रत्याशी सहित 6 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें सुनीता टुड्डू निर्दलीय, अजय रंजन निर्दलीय, समीर कुमार निर्दलीय, शंकर घांसी मार्क्सवादी समन्वय समिति, बैजनाथ गोराई पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, रंजीत बाउरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) प्रमुख रुप से थे.
अब तक बेरमो विधानसभा के उपचुनाव के लिए कुल मिलाकर 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. इसमें कांग्रेस से कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह, भाजपा के योगेश्वर महतो बाटूल, बहुजन समाज पार्टी से पूर्व मंत्री लालचंद महतो, सीपीआई से वैजनाथ महतो, दिनेश कुमार मुंडा निर्दलीय, खिरोधर किस्कु निर्दलीय, कालेश्वर रविदास रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर), कैलाश चंद्र महतो निर्दलीय, सुजीत कुमार वर्णवाल राइट टू रिकॉल पार्टी, पंकज प्रसाद राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज्य पार्टी, द्वारिका प्रसाद लाला निर्दलीय प्रमुख रुप से शामिल है.
ये भी पढ़ें-वैसे उम्मीदवार जिनपर आपराधिक मामले हैं, राजनीतिक दल उनका ब्यौरा प्रकाशित करें: चुनाव आयोग
इन बातों की जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने दी. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार, बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.