ETV Bharat / state

BDO से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नकद सहित कई सामान बरामद - चास बीडीओ से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीडीओ से ठगी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से 2 कार, 1 लैपटॉप सहित नकद राशि भी बरामद किया है.

BDO से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्ता
2-accused-of-cheating-with-bdo-arrested-in-bokaro
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:11 PM IST

बोकारो: चास प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल्य से मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के नाम पर 10 लाख 67 हजार की ठगी की गई थी. मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. ठगी के मामले को लेकर जनवरी महीने में सेक्टर 4 थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस छापेमारी भी कर रही थी.

देखें पूरी खबर

2 आरोपी गिरफ्तार

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि इस कांड में शामिल अपराधी बिहार के बांका जिले के चानन थाना का रहने वाला है. उसी क्रम में एसपी चंदन कुमार झा ने इस मामले में सेक्टर 4 थाना पुलिस को एक विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया. टीम गठन करने के बाद अपराधी को चिन्हित करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बांका स्थित चानन थाना क्षेत्र से इस कांड के मुख्य आरोपी रामशरण राय और उसके 2 साथी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से ठगी के पैसे से खरीदे गए 2 कार, 1 लैपटॉप और 1 लाख 5 हजार 500 रुपए नकद बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-त्रिकुट पर्वत पर वर्षों से बह रही औषधीय झरना, कई बीमारियों के लिए फायदेमंद इसका पानी

मामले में सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया कि बीडीओ से ठगी के मामले में फरवरी महीने में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त की तलाश थी. इसी मामले में सेक्टर 4 थाना पुलिस की एक टीम ने बिहार के बांका स्थित चानन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बोकारो: चास प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल्य से मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के नाम पर 10 लाख 67 हजार की ठगी की गई थी. मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. ठगी के मामले को लेकर जनवरी महीने में सेक्टर 4 थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस छापेमारी भी कर रही थी.

देखें पूरी खबर

2 आरोपी गिरफ्तार

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि इस कांड में शामिल अपराधी बिहार के बांका जिले के चानन थाना का रहने वाला है. उसी क्रम में एसपी चंदन कुमार झा ने इस मामले में सेक्टर 4 थाना पुलिस को एक विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया. टीम गठन करने के बाद अपराधी को चिन्हित करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बांका स्थित चानन थाना क्षेत्र से इस कांड के मुख्य आरोपी रामशरण राय और उसके 2 साथी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से ठगी के पैसे से खरीदे गए 2 कार, 1 लैपटॉप और 1 लाख 5 हजार 500 रुपए नकद बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-त्रिकुट पर्वत पर वर्षों से बह रही औषधीय झरना, कई बीमारियों के लिए फायदेमंद इसका पानी

मामले में सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया कि बीडीओ से ठगी के मामले में फरवरी महीने में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त की तलाश थी. इसी मामले में सेक्टर 4 थाना पुलिस की एक टीम ने बिहार के बांका स्थित चानन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.