बोकारो: जिले के एक मॉल में शनिवार को शीशा टूट कर दो युवकों के ऊपर गिर गया, जिससे छात्र घायल हो गया. इसके बाद रविवार को छात्र को मुआवजा देने और मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने मॉल के समक्ष हंगामा किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए सिटी पुलिस और मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद वार्ता पर सहमति बनी.
दो छात्र घायल
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम बोकारो के एक मॉल में लगा शीशा टूटकर गिर गया, जिससे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मॉल प्रबंधन ने दोनों युवकों का इलाज करावाया था, लेकिन रविवार को स्थानीय युवाओं ने मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई करने और छात्रों को समुचित इलाज और मुआवजा देने की मांग की और जमकर हंगामा किया.
मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग
युवाओं का कहना था कि मॉल से शीशा टूट कर गिरने की यह तीसरी घटना है. इसके बावजूद मॉल प्रबंधन इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. अगर शीशा किसी छोटे बच्चे पर गिरा होता तो उसकी मौत हो सकती थी. ऐसे में जिला प्रशासन को मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई करनी चाहिए, साथ ही घायल छात्रों को मुआवजा दिलाते हुए उनका समुचित इलाज कराना चाहिए. सिटी थाना से आए एक पुलिस अधिकारी ने सभी लोगों को वार्ता के लिए थाना बुलाया है. अब देखना यह है कि क्या मॉल प्रबंधन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाता है और छात्रों को मुआवजा देने की बात करता है.