ETV Bharat / sports

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, झारखंड की 7 खिलाड़ियों को मिली जगह - Jharkhand news

जमशेदपुर में फीफा अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप के 23 अप्रैल से 31 मई तक भारतीय टीम का शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर में झारखंड की सात खिलाड़ियों को चुना गया है.

Under 17 FIFA Women World Cup  Under 17 FIFA Women World Cup Indian team  Seven players from Jharkhand in Under 17 FIFA Women World Cup  अंडर 17 फीफा महिला विश्व कप  झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा  अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप  झारखंड समाचार  झारखंड खेल समाचार  Jharkhand news  Ranchi news
Under 17 FIFA Women World Cup Under 17 FIFA Women World Cup Indian team Seven players from Jharkhand in Under 17 FIFA Women World Cup अंडर 17 फीफा महिला विश्व कप झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप झारखंड समाचार झारखंड खेल समाचार Jharkhand news Ranchi news
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:44 PM IST

रांची: अंडर 17 फीफा (FIFA) वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें गोलकीपर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं.

फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप के नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन जमशेदपुर में किया गया है. इसमें झारखंड की सात बेटियों को चुना गया है. 23 अप्रैल से 31 मई तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का शिविर लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Asian Championships: गोल्ड के लिए मैट पर उतरेंगे रवि, बजरंग और गौरव

विभिन्न खेल के साथ-साथ झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा अब फुटबॉल में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड के सात महिला फुटबॉलर्स ने अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में अपनी अपनी जगह पक्की की है. झारखंड की गोलकीपर अंजलि मुंडा, डिफेंडर सलिना कुमारी, सुधा अंकिता कीर्ति, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, अनिता कुमा री और मिडफील्डर नीतू लिंडा को अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना गया है. 23 अप्रैल से 31 मई तक जमशेदपुर में टीम का प्रशिक्षण चलेगा. आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी गई है.

रांची: अंडर 17 फीफा (FIFA) वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें गोलकीपर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं.

फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप के नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन जमशेदपुर में किया गया है. इसमें झारखंड की सात बेटियों को चुना गया है. 23 अप्रैल से 31 मई तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का शिविर लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Asian Championships: गोल्ड के लिए मैट पर उतरेंगे रवि, बजरंग और गौरव

विभिन्न खेल के साथ-साथ झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा अब फुटबॉल में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड के सात महिला फुटबॉलर्स ने अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में अपनी अपनी जगह पक्की की है. झारखंड की गोलकीपर अंजलि मुंडा, डिफेंडर सलिना कुमारी, सुधा अंकिता कीर्ति, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, अनिता कुमा री और मिडफील्डर नीतू लिंडा को अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना गया है. 23 अप्रैल से 31 मई तक जमशेदपुर में टीम का प्रशिक्षण चलेगा. आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.