हैदराबाद : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवालों ने उनको जन्मदिन भी बधाई दी है. इनमें भारत के खेल जगत के दिग्गज भी शामिल हैं. क्रिकेटर्स से लेकर टेनिस खिलाड़ियों तक सबने पीएम मोदी को बधाई दी है.
क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा- हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई. आप भगवान लंबी जिंदगी और अच्छी सेहत से नवाजे और देश की सेवा करने में आप और बड़े मुकाम हासिल करें.
![सुरेश रैना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/suresh_1609newsroom_1600240316_1018.jpg)
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी. मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें.
मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने लिखा- आपको जन्मदिन की बधाई नरेंद्र मोदी सर.
महिला पहलवान गीता फोगाट ने विखा- हमारे महान लीडर और देश के पीएम को हैप्पी बर्थडे.
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/post_image_1e64221_1709newsroom_1600335997_873.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा- हमारे आदरणीय प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई.
पहलवान सुशील कुमार ने लिखा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं.
![युवराज सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/yuvraj-singh_1209newsroom_1599874823_35.jpg)
इनके अलावा युवराज सिंह, सानिया मिर्जा, अनिल कुंबले, गौतम गंभीर साक्षी मलिक ने भी पीएम मोदी को विश किया है.