रांची: 10 जून को रांची में हई भारी हिंसा को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में अब 8 जुलाई को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची हिंसा पर नाराजगी जताते हुए सरकार से विजिलेंस रिपोर्ट तलब की थी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने न्यायालय के समक्ष मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एनआईए से कराने का आग्रह किया था. सरकार ने पूरे मामले में जवाब देने के लिए हाई कोर्ट से समय की मांग की है.
ये भी पढे़ं:- रांची हिंसा पर हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, 24 जून को अगली सुनवाई
एक हफ्ते में मांगा था जवाब: इससे पहले 17 जून को हुई सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 24 जून यानि आज की तिथि निर्धारित की थी. कोर्ट ने सरकार से इस मामले में खुफिया रिपोर्ट की भी मांग की थी. हाई कोर्ट ने कहा था इंटेलिजेंस को हिंसा की जानकारी थी या नहीं, सरकार इसकी जानकारी कोर्ट को दे.
क्या हुआ था 10 जून को: दरअसल 10 जून को बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के एक बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद उग्र भीड़ ने रांची के मेन रोड में जमकर हिंसा की थी. आगजनी, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की घटना में जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. इसी हिंसा के बाद हाई कोर्ट में याचिका दायर पूरे मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की गई है.