नई दिल्ली: ब्राजील के फुटबॉल स्टार प्लेयर पेले (Pele) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. बता दें, पेले को दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में गिना जाता है. वे पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.
एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में खेल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी फीफा वर्ल्ड कप जीता था. पेले की बेटी केली क्रिस्टीना नैसिमेंटो ने पिता के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पेले के परिवार के लोग आखिरी विदाई देते नजर आ रहे हैं.
पेले (Pele) को सांस के संक्रमण के इलाज और कीमोथेरेपी के लिए पिछले महीने 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल के सालों में उन्होंने अपनी रीढ़, कूल्हे, घुटने और गुर्दे सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया था. उनके निधन के बाद परिवार ने पेले के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया है.
पेले (Pele) का निधन फुटबॉल प्रेमियों के लिए सदमे की तरह है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस फुटबॉल के हीरो को आखिरी विदाई दे रहे हैं. हाल ही फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बावजूद मैच को यादगार बनाने वाले फ्रांसिसी फुटबॉलर किलियन एमबापे (Kylian Mbappé) ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौत की खबर मिलते ही मेसी ने भी पेले के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, फुटबॉल के किंग भले ही हमें छोड़ कर चले गए लेकिन उनकी लेगसी को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है.''
पढ़ें: पेले के गोल को लेकर कई खास जानकारियों को नहीं जानते होंगे आप, यहां करिए चेक
भ्रष्टाचार, सैन्य तख्तापलट, सेंसरशिप और दमनकारी सरकारों को झेल रहे देश में उनका जन्म हुआ. तब सत्रह बरस के रहे पेले ने 1958 में अपने पहले ही विश्व कप में ब्राजील की छवि बदलकर रख दी.
पढ़ें: ऐसी रहीं पेले के जीवन की उपलब्धियां और विवाद, एक नजर इस पर भी
पढ़ें: पेले का भी रहा है 'चाय' की दुकान से कनेक्शन, नंगे पैर और कागज के फुटबॉल से शुरू हुआ था करियर
पढ़ें: महान फुटबॉलर पेले के बारे में ऐसा कहते हैं लोग, खिलाड़ियों के लिए पेले ने कही थी ये खास बात