ETV Bharat / sports

सिमडेगा में होगा जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप, फाइनल में शिरकत करेंगे अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष - सिमडेगा में जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप

सिमडेगा में 20 से 29 अक्टूबर के बीच 11 वीं राष्ट्रीय जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष डा नरेंद्र ध्रुव बत्रा भी शामिल होंगे.

President of International Hockey Association
President of International Hockey Association
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 2:46 PM IST

सिमडेगा: 20 से 29 अक्तूबर तक सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे. चैंपियनशिप का फाइनल मैच 29 अक्तूबर को खेला जाएगा. जिसके समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सह भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा नरेंद्र ध्रुव बत्रा शामिल होंगे.

हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने आज दिल्ली में डॉ. बत्रा से मुलाकात कर फाइनल मैच में शिरकत करने के लिए आमंत्रण दिया. जिसपर उन्होंने सिमडेगा आने के लिए अपनी सहमति दी है. इस नेशनल चैंपियनशिप के दौरान देश के कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे. सिमडेगा उपायुक्त नेशनल चैंपियनशिप के कैलेंडर की घोषणा के बाद से ही इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं. उपायुक्त के इस कार्य में जिले के अन्य पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, ताकि दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ी लौटकर अपने राज्य में यह कहे कि छोटा सा सिमडेगा जिला जिसने इतना सुंदर आयोजन किया, शायद ही किसी ने सपने में ऐसा सोचा होगा.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा: 10 मार्च से होगा 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन


सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर हॉकी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है. हॉकी संघ के पदाधिकारी सहित टीम के कोच, खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटे हैं. यहां खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर अपना पसीना बहा रहे हैं. वहीं, सभी हॉकी खिलाड़ियों के रहने खाने और प्रैक्टिस के लिए व्यवस्थित तरीके से इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा, आने जाने की व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

सिमडेगा: 20 से 29 अक्तूबर तक सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे. चैंपियनशिप का फाइनल मैच 29 अक्तूबर को खेला जाएगा. जिसके समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सह भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा नरेंद्र ध्रुव बत्रा शामिल होंगे.

हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने आज दिल्ली में डॉ. बत्रा से मुलाकात कर फाइनल मैच में शिरकत करने के लिए आमंत्रण दिया. जिसपर उन्होंने सिमडेगा आने के लिए अपनी सहमति दी है. इस नेशनल चैंपियनशिप के दौरान देश के कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे. सिमडेगा उपायुक्त नेशनल चैंपियनशिप के कैलेंडर की घोषणा के बाद से ही इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं. उपायुक्त के इस कार्य में जिले के अन्य पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, ताकि दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ी लौटकर अपने राज्य में यह कहे कि छोटा सा सिमडेगा जिला जिसने इतना सुंदर आयोजन किया, शायद ही किसी ने सपने में ऐसा सोचा होगा.

ये भी पढ़ें: सिमडेगा: 10 मार्च से होगा 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन


सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर हॉकी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है. हॉकी संघ के पदाधिकारी सहित टीम के कोच, खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटे हैं. यहां खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर अपना पसीना बहा रहे हैं. वहीं, सभी हॉकी खिलाड़ियों के रहने खाने और प्रैक्टिस के लिए व्यवस्थित तरीके से इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा, आने जाने की व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.