रांची: महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं. दोनों सेमी फाइनल मैच 29 अक्टूबर को खेले जाएंगे. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में हरियाणा और चंडीगढ़ की टीमें आमने-सामने होंगी.
चैंपियनशिप के सातवें दिन पहला क्वॉर्टर फाइनल मैच मेजबान झारखंड और हॉकी पंजाब के बीच खेला गया. इसमें झारखंड ने 6-2 से जीत दर्ज की. दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मैच में हॉकी हरियाणा ने हॉकी ओडिशा को 05-03 से, तीसरे मैच में चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 04-01 से तथा चौथे क्वॉर्टर फाइनल में हॉकी महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 05-02 से हराया. प्रतियोगिता का फाइनल 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में होगा पुरुषों और महिलाओं के लिए राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूनार्मेंट का आयोजन
बता दें, 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप झारखंड के सिमडेगा में विगत 20 अक्टूबर को शुरू हुई थी. इसका उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. इस प्रतियोगिता में कुल 26 राज्यों की टीमों ने भाग लिया है. इसी टूर्नामेंट के आधार पर राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी टीम की खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शिवा थापा ने जीता पहला मुकाबला
टीमों को आठ पूल में बांटा गया था. पूल ए में झारखंड के साथ केरल, तमिलनाडु, पूल-बी में हरियाणा, असम, राजस्थान, पूल-सी में मिजोरम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना को रखा गया था। पूल-डी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पूल-ई में महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात, पूल-एफ में चंडीगढ़, बिहार, गोवा, जम्मू और कश्मीर, पूल-जी में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल, मध्य प्रदेश तथा पूल -एच में कर्नाटक, पंजाब, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप पांडिचेरी की टीम को शामिल किया गया था.