ETV Bharat / sports

पीएम मोदी ने धोनी को लिखा लेटर कहा, मुश्किल हालात में लड़ना सिखाया - पीएम मोदी

पीएम ने अपने पत्र में लिखा, "15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं."

PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस धोनी को एक पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया है.

मोदी ने धोनी को लिखे पत्र में कहा, "15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं."

PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
मोदी का धोनी को लेटर
PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
मोदी का धोनी को लेटर

मोदी ने आगे लिखा, "आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ो के चश्मे से देखने का है. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं. भारत को दुनिया में चोटी की टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ह. क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा."

उन्होंने आगे लिखा, "मुश्किल हालात में आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल, खास तौर पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा."

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नाम सिर्फ उनके करियर के आंकड़ो के लिए याद नहीं किया जाएगा और न ही किसी इकलौते मैच को जीतने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाएगा. आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना अन्याय होगा. आपको देखने का सही तरीका एक घटना है!"

पीएम ने लिखा, "एक छोटे शहर से उठकर आप राष्ट्रीय पटल पर छा गए, आपने अपने लिए नाम बनाया और सबसे महत्वपूर्ण देश को गौरवांवित किया. आपकी तरक्की और उसके बाद के जीवन ने उन करोड़ो नौजवानों को प्रेरणा दी तो महंगे स्कूलों या कॉलेजों में नहीं गए, न ही वो किसी प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं लेकिन उनके पास स्वयं को सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करने की क्षमता है."

मोदी ने लिखा, "आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वो अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं."

PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली

पीएम ने लिखा, "हम कहां से आए हैं ये बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता जब तक हमें ये मालूम हो कि हम किस दिशा में जा रहे हैं- आपने यही भावना प्रदर्शित की और कई युवाओं को इससे प्रेरित किया."

बता दें कि 15 अगस्त 2020 की शाम एमएस धोनी ने क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा और साथ में कैप्शन में लिखा, "धन्यवाद, प्रेम और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 19:29 बजे से मुझे क्रिकेट से रिटायर मान लिया जाए"

धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है, जिसने देश को दो विश्व कप खिताब - 2007 में विश्व टी 20 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप दिलाया वहीं 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जितवा कर बतौर कप्तान तीनों ICC ट्रॉफी अपने नाम की.

धोनी जैसे कप्तान पाना किसी भी देश के लिए एक बड़ी बात होगी उन्होंने कई मौकों पर देश के प्रति अपने प्यार को उजागर किया है वहीं वो संन्यास के बाद इंडियन आर्मी से जुड़ेंगे. कई मौकों पर रिटायरमेंट से पहले धोनी बोल चुके हैं.

धोनी की काम के प्रति कर्मठता इतनी थी कि 2015 वर्ल्ड कप के समय उनकी पत्नी साक्षी ने जीवा को जन्म दिया लेकिन धोनी उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे वहीं वो 1 महीने बाद अपनी बेटी से मिले क्योंकि वो अपनी ड्यूटी निभा रहे थे.

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस धोनी को एक पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया है.

मोदी ने धोनी को लिखे पत्र में कहा, "15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं."

PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
मोदी का धोनी को लेटर
PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
मोदी का धोनी को लेटर

मोदी ने आगे लिखा, "आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ो के चश्मे से देखने का है. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं. भारत को दुनिया में चोटी की टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ह. क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा."

उन्होंने आगे लिखा, "मुश्किल हालात में आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल, खास तौर पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा."

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नाम सिर्फ उनके करियर के आंकड़ो के लिए याद नहीं किया जाएगा और न ही किसी इकलौते मैच को जीतने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाएगा. आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना अन्याय होगा. आपको देखने का सही तरीका एक घटना है!"

पीएम ने लिखा, "एक छोटे शहर से उठकर आप राष्ट्रीय पटल पर छा गए, आपने अपने लिए नाम बनाया और सबसे महत्वपूर्ण देश को गौरवांवित किया. आपकी तरक्की और उसके बाद के जीवन ने उन करोड़ो नौजवानों को प्रेरणा दी तो महंगे स्कूलों या कॉलेजों में नहीं गए, न ही वो किसी प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं लेकिन उनके पास स्वयं को सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करने की क्षमता है."

मोदी ने लिखा, "आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वो अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं."

PM writes to Dhoni: We're eternally grateful
एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली

पीएम ने लिखा, "हम कहां से आए हैं ये बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता जब तक हमें ये मालूम हो कि हम किस दिशा में जा रहे हैं- आपने यही भावना प्रदर्शित की और कई युवाओं को इससे प्रेरित किया."

बता दें कि 15 अगस्त 2020 की शाम एमएस धोनी ने क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा और साथ में कैप्शन में लिखा, "धन्यवाद, प्रेम और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 19:29 बजे से मुझे क्रिकेट से रिटायर मान लिया जाए"

धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है, जिसने देश को दो विश्व कप खिताब - 2007 में विश्व टी 20 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप दिलाया वहीं 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जितवा कर बतौर कप्तान तीनों ICC ट्रॉफी अपने नाम की.

धोनी जैसे कप्तान पाना किसी भी देश के लिए एक बड़ी बात होगी उन्होंने कई मौकों पर देश के प्रति अपने प्यार को उजागर किया है वहीं वो संन्यास के बाद इंडियन आर्मी से जुड़ेंगे. कई मौकों पर रिटायरमेंट से पहले धोनी बोल चुके हैं.

धोनी की काम के प्रति कर्मठता इतनी थी कि 2015 वर्ल्ड कप के समय उनकी पत्नी साक्षी ने जीवा को जन्म दिया लेकिन धोनी उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे वहीं वो 1 महीने बाद अपनी बेटी से मिले क्योंकि वो अपनी ड्यूटी निभा रहे थे.

Last Updated : Aug 20, 2020, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.