धनबाद: सेल के चासनाला कोलियरी के माइंस में हादसा होने की बात सामने आ रही है. इस हादसे में द्वितीय पाली में माइंस के अंदर कार्य करने गए मजदूरों की फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
और पढ़े - भारत सरकार 'हर्बल' खेती को देगी बढ़ावा, देवघर के किसानों के खिले चेहरे
डीप माइंस में हादसा की सूचना
हालांकि इस मामले पर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. माइंस के ऊपर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. माइंस एक्सीडेंट की सूचना पर सेल के अधिकारी माइंस के अंदर की स्थिति का जायजा लेने अंदर उतरे हैं. हादसे की सूचना पूरे इलाके में फैलने के बाद माइंस के अंदर फंसे मजदूरों के परिजन और स्थानीय लोग सहित मजदूर संगठन के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. डीप माइंस में हादसा होने की बात कही जा रही है. यह भी बताया जा रहा कि एक मजदूर अंदर फंसे हुए हैं.