ETV Bharat / sitara

जब 'नागिन' मौनी रॉय ने बजाई बीन तो 'नागराज' बनकर नाचे रणवीर सिंह - Ekta Kapoor

एकता हाल ही रणवीर सिंह के रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' में पहुंचीं. उनके साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय भी थीं. एकता ने मौनी के साथ ही अपनी 'नागिन' फ्रैंचाइज शुरू की थी. मौनी उनकी पहली नागिन थीं.

एक्ट्रेस मौनी रॉय
एक्ट्रेस मौनी रॉय
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:14 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री एकता कपूर ने जब से अपनी 'नागिन' फ्रैंचाइज के अगले पार्ट यानी 'नागिन 6' का एलान किया है. तभी से फैन कापी एक्साइटेड हो गए हैं. हाल ही में एकता कपूर ने 'नागिन 6' की लीड हिरोइन के नाम को लेकर 'बिग बॉस 15' में एक हिंट भी दिया था. उन्होंने कहा था कि दूसरी नागिन के लिए खोज जारी है. एकता हाल ही रणवीर सिंह के रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' में पहुंचीं. उनके साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय भी थीं. एकता ने मौनी के साथ ही अपनी 'नागिन' फ्रैंचाइज शुरू की थी. मौनी उनकी पहली नागिन थीं.

एकता कपूर को देख रणवीर सिंह को 'नागिन' शो की याद आ गई और वह बोले, 'मैडम आई हैं तो नागराज का ऑडिशन दे ही देता हूं मैं।' इसके बाद रणवीर को नाग का मुकुट पहनाया जाता है. एकता जैसे ही एक्शन बोलती हैं तो मौनी रॉय बीन बजाना शुरू कर देती हैं और साथ में 'मैं तेरी दुश्मन' गाना बजना शुरू हो जाता है.

रणवीर एकदम नागराज मोड में आ जाते हैं. वह सांप की तरह लहरें लेकर स्टेज पर लेट-लेटकर ऐसा डांस करते हैं कि एकता कपूर हंसते-हंसते बेहाल हो जाती हैं. रणवीर सिंह पूरी कोशिश करते नजर आते हैं कि एकता उन्हें नागराज के रोल में साइन कर लें. रणवीर का डांस देख एकता कहती हैं, 'इसके बाद नागिनों की जरूरत नहीं पड़ती. नागराज के साथ काम कर लेते।'

'द बिग पिक्चर' के इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा. इसी एपिसोड में एकता ने बताया कि उन्हें रणवीर सिंह पर क्रश है. यह सुनकर रणवीर ने भी एकता से इजहार किया और फिर साथ में डांस किया.

ये भी पढ़ें: एकता कपूर को मिले पद्मश्री सम्मान ने आलोचकों को दिया करारा जबाव

एकता कपूर को हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस बड़े सम्मान को लेने के लिए एकता, पिता जितेंद्र के साथ गई थीं. अवॉर्ड मिलने के बाद एकता ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट किया था. एकता का कहना था कि ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा सम्मान है और बेटे के जन्म के बाद ये उनकी लाइफ का दूसरा बेस्ट मोमेंट है.

ये भी पढ़ें: मौनी रॉय जनवरी में कर रहीं शादी, कजिन ने किया खुलासा, जानें कौन हैं दूल्हा ?

हैदराबाद : अभिनेत्री एकता कपूर ने जब से अपनी 'नागिन' फ्रैंचाइज के अगले पार्ट यानी 'नागिन 6' का एलान किया है. तभी से फैन कापी एक्साइटेड हो गए हैं. हाल ही में एकता कपूर ने 'नागिन 6' की लीड हिरोइन के नाम को लेकर 'बिग बॉस 15' में एक हिंट भी दिया था. उन्होंने कहा था कि दूसरी नागिन के लिए खोज जारी है. एकता हाल ही रणवीर सिंह के रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' में पहुंचीं. उनके साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय भी थीं. एकता ने मौनी के साथ ही अपनी 'नागिन' फ्रैंचाइज शुरू की थी. मौनी उनकी पहली नागिन थीं.

एकता कपूर को देख रणवीर सिंह को 'नागिन' शो की याद आ गई और वह बोले, 'मैडम आई हैं तो नागराज का ऑडिशन दे ही देता हूं मैं।' इसके बाद रणवीर को नाग का मुकुट पहनाया जाता है. एकता जैसे ही एक्शन बोलती हैं तो मौनी रॉय बीन बजाना शुरू कर देती हैं और साथ में 'मैं तेरी दुश्मन' गाना बजना शुरू हो जाता है.

रणवीर एकदम नागराज मोड में आ जाते हैं. वह सांप की तरह लहरें लेकर स्टेज पर लेट-लेटकर ऐसा डांस करते हैं कि एकता कपूर हंसते-हंसते बेहाल हो जाती हैं. रणवीर सिंह पूरी कोशिश करते नजर आते हैं कि एकता उन्हें नागराज के रोल में साइन कर लें. रणवीर का डांस देख एकता कहती हैं, 'इसके बाद नागिनों की जरूरत नहीं पड़ती. नागराज के साथ काम कर लेते।'

'द बिग पिक्चर' के इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा. इसी एपिसोड में एकता ने बताया कि उन्हें रणवीर सिंह पर क्रश है. यह सुनकर रणवीर ने भी एकता से इजहार किया और फिर साथ में डांस किया.

ये भी पढ़ें: एकता कपूर को मिले पद्मश्री सम्मान ने आलोचकों को दिया करारा जबाव

एकता कपूर को हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस बड़े सम्मान को लेने के लिए एकता, पिता जितेंद्र के साथ गई थीं. अवॉर्ड मिलने के बाद एकता ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट किया था. एकता का कहना था कि ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा सम्मान है और बेटे के जन्म के बाद ये उनकी लाइफ का दूसरा बेस्ट मोमेंट है.

ये भी पढ़ें: मौनी रॉय जनवरी में कर रहीं शादी, कजिन ने किया खुलासा, जानें कौन हैं दूल्हा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.