ETV Bharat / sitara

VIDEO : 'पुष्पा' बनी पूरी बारात, 'श्रीवल्ली' गाने पर अल्लू अर्जुन की तरह नाचा एक-एक बाराती - Pushpa baraat video viral on internet

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों के हंस-हंसकर पेट में दर्द होने लगा. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से इस वीडियो को देखा जा रहा है और कई यूजर्र से वीडियो को आगे भी बढ़ा रहे हैं.

Pushpa
'पुष्पा'
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:26 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-दा राइज:पार्ट-1' का खुमार लोगों के सिर से अभी तक उतरा नहीं है. फिल्म को रिलीज हुए तीन महीने होने को आ रहे हैं, लेकिन फिल्म के सुपरहिट गानों (ऊं अंटावा, श्रीवल्ली और सामी-सामी) ने अभी भी लोगों के बीच तबाही मचा रखी है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी बारात अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के एक गाने पर मदहोश दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बारातियों से भरे इस वीडियो में जब फिल्म पुष्पा का हिट सॉन्ग श्रीवल्ली बजाया गया तो बाराती एकदम पुष्पाराज की मुद्रा में आकर डांस करने लगें. इन बारातियों में कोई पैर रगड़कर डांस कर रहा है तो कोई मैं झुकेगा नहीं....वाला स्टेप करता दिख रहा है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि बारात में एक-एक बाराती बेसुध होकर नाच रहा है.

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों के हंस-हंसकर पेट में दर्द होने लगा. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से इस वीडियो को देखा जा रहा है और कई यूजर्र से वीडियो को आगे भी बढ़ा रहे हैं.

बता दें, फिल्म पुष्पा के गाने ही नहीं बल्कि कई डायलॉग भी हिट हुए हैं, जो सोशल मीडिया पर अभी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. सॉन्ग श्रीवल्ली में अल्लू अर्जुन के पैर रगड़कर डांस करने वाले स्टेप ने पूरी दुनिया के एक टांग पर नाचने को मजबूर कर दिया था. बच्चा बूढ़ा और जवान सब श्रीवल्ली के फीवर में डूब रहे थे. बता दें, फिल्म पुष्पा बीते साल 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं : साउथ की अब इस दमदार मूवी का बनेगा हिंदी रीमेक, जानें कौन होगा एक्टर?

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-दा राइज:पार्ट-1' का खुमार लोगों के सिर से अभी तक उतरा नहीं है. फिल्म को रिलीज हुए तीन महीने होने को आ रहे हैं, लेकिन फिल्म के सुपरहिट गानों (ऊं अंटावा, श्रीवल्ली और सामी-सामी) ने अभी भी लोगों के बीच तबाही मचा रखी है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी बारात अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के एक गाने पर मदहोश दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बारातियों से भरे इस वीडियो में जब फिल्म पुष्पा का हिट सॉन्ग श्रीवल्ली बजाया गया तो बाराती एकदम पुष्पाराज की मुद्रा में आकर डांस करने लगें. इन बारातियों में कोई पैर रगड़कर डांस कर रहा है तो कोई मैं झुकेगा नहीं....वाला स्टेप करता दिख रहा है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि बारात में एक-एक बाराती बेसुध होकर नाच रहा है.

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों के हंस-हंसकर पेट में दर्द होने लगा. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से इस वीडियो को देखा जा रहा है और कई यूजर्र से वीडियो को आगे भी बढ़ा रहे हैं.

बता दें, फिल्म पुष्पा के गाने ही नहीं बल्कि कई डायलॉग भी हिट हुए हैं, जो सोशल मीडिया पर अभी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. सॉन्ग श्रीवल्ली में अल्लू अर्जुन के पैर रगड़कर डांस करने वाले स्टेप ने पूरी दुनिया के एक टांग पर नाचने को मजबूर कर दिया था. बच्चा बूढ़ा और जवान सब श्रीवल्ली के फीवर में डूब रहे थे. बता दें, फिल्म पुष्पा बीते साल 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं : साउथ की अब इस दमदार मूवी का बनेगा हिंदी रीमेक, जानें कौन होगा एक्टर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.