तिरुवनन्तपुरम : सुपरस्टार मोहनलाल फिलहाल देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से अपने चेन्नई वाले घर में रह रहे हैं, बुधवार को उन्होंने केरल के स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा और राज्य के 250 हेल्थ प्रोफेशनल्स से बातचीत की और समाज के लिए की जा रही उनकी मेहनत को सराहा.
इस पूरी बातचीत की हाइलाइट यह रही है कि सुपरस्टार ने सुप्रसिद्ध मलयाली गाना 'लोकेम मुज़ुवेन सुकेम पाकेरान अयी स्नेहादीपेमे मिज़ी थुरेकू' (Lokem muzhuven sukem pakeran ayi snehadeepeme mizhi thureku) भी गाया, जिसमें ए.पी. भाष्करण ने निर्देशित किया था और यह 1972 में रिलीज हुआ था.
मोहनलाल ने सभी हेल्थ वर्कर्स को समाज के लिए की जा रही उनकी कोशिशों के लिए बारी-बारी से धन्यवाद किया, इसके अलावा उन्होंने यह बात भी कही कि आने वाला समय कठिनाइयों से भरा पड़ा है.
इस बातचीत के दौरान, कन्नूर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एन.रॉय ने कहा कि वह मोहनलाल के क्लासमेट रह चुके हैं जब वह राज्य की राजधानी के सरकारी मॉडल हाई स्कूल में पढ़ा करते थे, और यह बात जानकर सुपरस्टार को भी बहुत खुशी हुई.
स्वास्थ्य मंत्री की बात करें तो शैलजा ने अपनी तरफ से सभी हेल्थ प्रोफेशनल्स से बातचीत करने के लिए मोहनलाल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
पढ़ें- अल्लु अर्जुन की 'पुष्पा' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, चंदन की तस्करी पर आधारित होगी फिल्म
मोहनलाल ने सीएम रिलीफ फंड में 5 मिलियन का योगदान भी दिया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)