ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' होगी सीधे ओटीटी पर रिलीज, फर्स्ट लुक आया सामने - घूमकेतू ओटीटी रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'घूमकेतू' थिएटर में न रिलीज होकर सीधे डिजिलट प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म से अभिनेता का पहला लुक भी सामने आया है, जिसमें वह अपने लेखक के किरदार में शानदार लग रहे हैं.

ghoomketu, ETVbahrat
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' होगी सीधे ओटीटी पर रिलीज, फर्स्ट लुक आया सामने
author img

By

Published : May 9, 2020, 3:32 PM IST

मुंबईः अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'घूमकेतू' को बड़ी स्क्रीन पर रिलीज न करके सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने जा रहे हैं.

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी 'घूमकेतू' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो एक उभरते लेखक के बारे में हैं (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह किरदार निभाया है). लेखक मुंबई की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बड़ा बनाने के लिए स्ट्रगल करता है. फिल्म में अनुराग कश्यप को भी फीचर किया गया है. इनके अलावा इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना अहम रोल्स में हैं.

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं.

नवाज ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'घूमकेतू एक मजेदार और कभी न देखे गए कैरेक्टर की कहानी है और मुझे यह रोल प्ले करने में बहुत मजा आया. अनुराग, जो अक्सर कैमरे के पीछे रहते हैं, वह हमारे साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे और बतौर अभिनेता उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा. घूमकेतू की स्टोरीलाइन शानदार है और वह दर्शकों का मनोरंजन जरूर करेगी.'

फिल्म से नवाजुद्दीन के किरदार का पहला लुक भी सामने आया है. अभिनेता बिस्तर पर औंधे लेटे अपनी कल्पनाओं को पन्नों पर उतारने में व्यस्त हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है.

पढ़ें- दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क द्वारा निर्मित फिल्म जी 5 पर 22 मई को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'घूमकेतू' को बड़ी स्क्रीन पर रिलीज न करके सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने जा रहे हैं.

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी 'घूमकेतू' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो एक उभरते लेखक के बारे में हैं (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह किरदार निभाया है). लेखक मुंबई की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बड़ा बनाने के लिए स्ट्रगल करता है. फिल्म में अनुराग कश्यप को भी फीचर किया गया है. इनके अलावा इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना अहम रोल्स में हैं.

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं.

नवाज ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'घूमकेतू एक मजेदार और कभी न देखे गए कैरेक्टर की कहानी है और मुझे यह रोल प्ले करने में बहुत मजा आया. अनुराग, जो अक्सर कैमरे के पीछे रहते हैं, वह हमारे साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे और बतौर अभिनेता उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा. घूमकेतू की स्टोरीलाइन शानदार है और वह दर्शकों का मनोरंजन जरूर करेगी.'

फिल्म से नवाजुद्दीन के किरदार का पहला लुक भी सामने आया है. अभिनेता बिस्तर पर औंधे लेटे अपनी कल्पनाओं को पन्नों पर उतारने में व्यस्त हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है.

पढ़ें- दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क द्वारा निर्मित फिल्म जी 5 पर 22 मई को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.