ETV Bharat / international

मोजाम्बिक में बाढ़ से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत, अलर्ट जारी

मोजाम्बिक में आई बाढ़ ने अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ दिन मोजाम्बिक के लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं.

मोजाम्बिक में आपदा के बाद हुई तबाही की तस्वीरें
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 6:46 AM IST

मपूतोः रविवार को मोजाम्बिक के कुछ हिस्सों में गंभीर बाढ़ से सैकड़ों लोगों के लिए खतरे की स्थिति बन गई, हाल ही में मोजाम्बिक के यह हिस्से चक्रवात की चपेट में आए थे. इन हिस्सों में बाढ़ के कारण पानी का स्तर बहुत बढ़ गया जिसके बाद सरकार ने स्थानीय लोगों से ऊंची जगह तलाश करने के लिए कहा.

बहते हुए घरों व गाड़ियों का वीडियो शेयर करने वाले संयुक्त राष्ट्र के श्रमिकों के अनुसार, पेम्पा के मुख्य शहर में भारी बारिश के कारण कईं बार बिजली काटी जाती थी, और कम से कम एक बचाव दल जुटा रहता था.

अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार की शाम आए तूफान के बाद पांच लोगों की मौत हो गई,

चक्रवात आइडाई की मार से लोग बाहर नहीं निकले थे कि इसके छः हफ्ते बाद चक्रवात केनेथ मोजाम्बिक में आया जिसने छः सौ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेकर उनकी हत्या कर दी.

मोजाम्बिक में बाढ़ के कारण हालात हुए खराब

शनिवार को ली गई तस्वीरों में उत्तरी प्रांत में बसाए गए तटीय समुदायों को दिखाया गया है. जो केनेथ चक्रवात की वजह से नष्ट होने की कगार पर आ गए थे.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज ने काको डेल्गाडो प्रांत को भारी नुकसान की सूचना दी, जिसकी वजह से मैकोमिया, क्विसंगा और मोकिमबो दा प्रिया के समुदाय सबसे अधिक चिंता में थे.

पढ़ेंः मोजाम्बिक में भयानक तूफान से तबाही, तंजानिया में रेड अलर्ट

बता दें काबो डेलगाडो के कुछ हिस्सों में लगभग 3,500 घरों को चक्रवात ने नष्ट कर दिया था, चक्रवात के चलते सड़कें अवरुद्ध हो गई थी और एक पुल ढह गया था.

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य कार्यक्रम ने चेतावनी देते हुए कहा कि केनेथ चक्रवात में ईदाई चक्रवात के कारण हुई बारिश से दोगुनी ज्यादा बारिश हो सकती है.

मोजाम्बिक में अगले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है, जो कि क्षेत्र के लिए औसत वार्षिक वर्षा का लगभग एक चौथाई है.

आपको बता दें चक्रवात ईदई के बाद जो बाढ़ आई थी, उसमें सबसे ज्यादा मौतें हुईं.

मपूतोः रविवार को मोजाम्बिक के कुछ हिस्सों में गंभीर बाढ़ से सैकड़ों लोगों के लिए खतरे की स्थिति बन गई, हाल ही में मोजाम्बिक के यह हिस्से चक्रवात की चपेट में आए थे. इन हिस्सों में बाढ़ के कारण पानी का स्तर बहुत बढ़ गया जिसके बाद सरकार ने स्थानीय लोगों से ऊंची जगह तलाश करने के लिए कहा.

बहते हुए घरों व गाड़ियों का वीडियो शेयर करने वाले संयुक्त राष्ट्र के श्रमिकों के अनुसार, पेम्पा के मुख्य शहर में भारी बारिश के कारण कईं बार बिजली काटी जाती थी, और कम से कम एक बचाव दल जुटा रहता था.

अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार की शाम आए तूफान के बाद पांच लोगों की मौत हो गई,

चक्रवात आइडाई की मार से लोग बाहर नहीं निकले थे कि इसके छः हफ्ते बाद चक्रवात केनेथ मोजाम्बिक में आया जिसने छः सौ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेकर उनकी हत्या कर दी.

मोजाम्बिक में बाढ़ के कारण हालात हुए खराब

शनिवार को ली गई तस्वीरों में उत्तरी प्रांत में बसाए गए तटीय समुदायों को दिखाया गया है. जो केनेथ चक्रवात की वजह से नष्ट होने की कगार पर आ गए थे.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज ने काको डेल्गाडो प्रांत को भारी नुकसान की सूचना दी, जिसकी वजह से मैकोमिया, क्विसंगा और मोकिमबो दा प्रिया के समुदाय सबसे अधिक चिंता में थे.

पढ़ेंः मोजाम्बिक में भयानक तूफान से तबाही, तंजानिया में रेड अलर्ट

बता दें काबो डेलगाडो के कुछ हिस्सों में लगभग 3,500 घरों को चक्रवात ने नष्ट कर दिया था, चक्रवात के चलते सड़कें अवरुद्ध हो गई थी और एक पुल ढह गया था.

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य कार्यक्रम ने चेतावनी देते हुए कहा कि केनेथ चक्रवात में ईदाई चक्रवात के कारण हुई बारिश से दोगुनी ज्यादा बारिश हो सकती है.

मोजाम्बिक में अगले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है, जो कि क्षेत्र के लिए औसत वार्षिक वर्षा का लगभग एक चौथाई है.

आपको बता दें चक्रवात ईदई के बाद जो बाढ़ आई थी, उसमें सबसे ज्यादा मौतें हुईं.

RESTRICTION SUMMARY: PART MUST CREDIT UNHCR/Luiz Godinho; PART MUST CREDIT OCHA/Saviano Abreu
SHOTLIST:
UNHCR (Office of the United Nations High Commissioner for Refugees) HANDOUT - MUST CREDIT UNHCR/Luiz Godinho
Pemba - 28 April 2019
++MOBILE PHONE FOOTAGE++
1. Driving shot, view from car, of floodwaters streaming down road
2. Locals watching floodwaters
3. Torrent of floodwaters streaming under road bridge, camera pans to floodwaters rushing toward ocean
4. Overturned car in ditch, driving shot, view from car, of floodwaters streaming down road
OCHA  (UN Office for the Coordination of Humanitarian Affairs) HANDOUT - MUST CREDIT OCHA/Saviano Abreu
Pemba - 28 April 2019
++MOBILE PHONE FOOTAGE++
5. Man walking on bank between flooded roads
OCHA (UN Office for the Coordination of Humanitarian Affairs) HANDOUT - MUST CREDIT OCHA/Saviano Abreu
Pemba - 28 April 2019
++MOBILE PHONE FOOTAGE++
6. People wading through floodwaters
OCHA  (UN Office for the Coordination of Humanitarian Affairs) HANDOUT - MUST CREDIT OCHA/Saviano Abreu
Macomia district - 27 April 2019
7. STILLS (3x) show aerial view of badly damaged communities
STORYLINE:
Hundreds of thousands of people were at risk from serious flooding on Sunday in parts of northern Mozambique that were hit by Cyclone Kenneth three days ago.
With waters waist-high in some areas, the government urged many people to immediately seek higher ground.
In the main coastal city of Pemba, power was cut as heavy rains kept pouring and at least one rescue team was mobilised, according to United Nations workers, who shared videos of the rushing waters swamping homes and cars.
Authorities have said at least five people died after the cyclone arrived late on Thursday with the force of a Category 4 hurricane, stunning residents of a region where a cyclone had not been recorded in the modern era.
Kenneth came just six weeks after Cyclone Idai ripped into central Mozambique and killed more than 600 people.
Aerial photos taken on Saturday showed several coastal communities flattened by Kenneth in the country's northernmost province.
The International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies reported heavy damage to Cabo Delgado province, with the communities of Macomia, Quissanga and Mocimboa da Praia of highest concern.
  
About 3,500 homes in parts of Cabo Delgado were partially or fully destroyed by the cyclone, with some roads blocked and at least one key bridge collapsed.
  
The remnants of Kenneth could dump twice as much rain as Idai did, the UN World Food Programme has warned.
As much as 250 millimetres (nine inches) of torrential rain, or about a quarter of the average annual rainfall for the region, is forecast over the next few days.
It was the flooding after Idai that caused most of the deaths.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Apr 29, 2019, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.