1. मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए होम क्वॉरेंटाइन, राजनीतिक गलियारों में भय का माहौल
रांची में सूबे के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो की संक्रमण की सूचना के बाद सत्यानंद भोक्ता ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है और किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं.
2. झारखंडः 7.50 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना चुनौती, कितनों को मिला मनरेगा का लाभ
मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में सरकार ने करीब दो लाख प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया है.
3. मंत्री और विधायक समेत 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, 2 लोगों की मौत
राज्य में 179 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो भी शामिल हैं. वहीं धनबाद में 2 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3056 पहुंच गई है, जिसमें जमशेदपुर में 57, धनबाद में 31, रामगढ़ में 28, रांची में 22, कोडरमा में 7, हजारीबाग में 6 और लोहरदगा में 3 कोरोना पाॅजिटिव शामिल हैं. देवघर में 3, गढ़वा, लातेहार और सिमडेगा में आज एक-एक कोरोना मरीज की पहचान हुई है.
4. दुल्हन ने दिखाया दम, दूल्हे ने मांगा दहेज तो शादी से किया इनकार, गांव के दूसरे लड़के ने थामा हाथ
सिसई प्रखंड क्षेत्र के बघनी गांव में शादी के मंडप में दूल्हे की ओर से दहेज में बाइक मांगने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर मिसाल पेश किया है. बता दें कि दूल्हा दहेज में बाइक मांगने लगा तो दुल्हन ने यह कह कर शादी से इनकार कर दिया की देहज लोभियों के घर उसे नहीं जाना.
5. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेएमएम ने बंद किया केंद्रीय कार्यालय, राज्यपाल ने भी लोगों से की अपील
कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना केंद्रीय कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है. इस बाबत पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि अगले आदेश तक राजधानी के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय को बंद किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित विधायक मथुरा महतो भी जेएमएम कार्यालय पहुंचे थे.
6. बीज वितरण में 40 लाख की वित्तीय अनियमितता! जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने की शिकायत
हजारीबाग में गेहूं के बीज वितरण में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. इस मामले में जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि बीज वितरण में कृषि विभाग की ओर से 40 लाख रुपये का वित्तीय अनियमितता हुई है. हालांकि कृषि पदाधिकारी ने इस मामले को खारिज कर दिया है.
7. लोहरदगा में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र की है.
8. लॉकडाउन में बढ़ी अफीम-गांजे की तस्करी, झारखंड-ओडिशा बने डिलीवरी हब
लॉकडाउन के दौरान दूसरे देशों से आने वाले नशीले पदार्थों की सप्लाई बंद हो गई थी लेकिन नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने खुलासा किया है कि दिल्ली-एनसीआर में गांजे-अफीम की तस्करी अचानक बढ़ गई है. इसके लिए तस्कर आवश्यक सामान जैसे राशन, फल, सब्जी आदि को पहुंचाने के लिए कर्फ्यू पास जारी किए गए ट्रकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
9. रांचीः जैक ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा का परिणाम, 75.01 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया है. तीन लाख 86 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जैक के वेबसाइट jac. jharkhand.gov.in पर रिजल्ट रिलीज कर दी गयी है.
10. रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वॉरेंटाइन, एहतियातन उठाया कदम
रांची में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक के संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. आधिकारिक सूत्रों की माने तो एहतियातन यह कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी.