ETV Bharat / entertainment

Haryana Narnaul Daughter In KBC 15: हरियाणा के नारनौल की बेटी से अमिताभ बच्चन पूछेंगे सवाल, हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर हैं नीरू यादव - कौन बनेगा करोड़पति

Narnaul Daughter In Kaun Banega Crorepati हरियाणा के नारनौल की बेटी और राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव की महिला सरपंच सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी. कौन बनेगा करोड़पति में उन्हें स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. (narnaul daughter sarpanch neeru yadav kbc special guest)

Haryana narnaul daughter sarpanch neeru yadav kbc special guest
KBC में नारनौल की बेटी और हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव से अमिताभ बच्चन पूछेंगे सवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 1:54 PM IST

KBC में नारनौल की बेटी और हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव से अमिताभ बच्चन पूछेंगे सवाल

महेंद्रगढ़: हरियाणा महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल की बेटी और राजस्थान के झुंझुनू जिले के लांबी अहीर गांव की महिला सरपंच नीरू यादव कौन बनेगा कोरड़पति में पहुंच कर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. नीरू यादव सोमवार, 11 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में हट सीट पर नजर आएंगी. नीरू को कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. आइए जानते हैं नीरू यादव को राजस्थान में हॉकी वाली सरपंच के नाम से क्यों जाना जाता है और उनकी पढ़ाई लिखाई कहां हुई हुई है.

हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर हैं नीरू यादव: नारनौल की बेटी नीरू यादव को राजस्थान में हॉकी वाली सरपंच के नाम से जाना जाता है. दरअसल नीरू शादी के बाद 2020 में लाम्बी अहीर की सरपंच चुनी गई थीं. सरपंच चुने जाने के बाद उन्होंने वहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में गांव में एक से बढ़कर एक कार्य किया. महिला सरपंच नीरू ने लड़कियों की एक हॉकी टीम तैयार की. उन्होंने अपने पैसे पर हॉकी टीम के लिए कोच भी रखा. नीरू यादव द्वारा तैयार की गई हॉकी की टीम अनेक जगह राजस्थान में खेल चुकी है. नीरू के इस कार्य से लोग इते प्रभावित हुए कि उन्हें हॉकी वाली सरपंच कहकर बुलाया जाने लगा.

ये भी पढ़ें: KBC 15: 7 करोड़ के खिताबी सवाल पर इस कंटेस्टेंट ने क्वीट किया शो, क्या आपको मालूम है 16वें प्रश्न का जवाब

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए नीरू को शिक्षा अवार्ड: वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें शिक्षा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नीरू ने 'महिला मित्र सच्ची सहेली' के नाम से एक एफपीओबी शुरू किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है. महिलाओं के लिए नीरू के द्वारा किए जा रहे इन कार्यों को देखते हुए केबीसी में उन्हें स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है.

कहां हुई है नीरू यादव की पढ़ाई-लिखाई?: नारनौल में जन्मी और पली बढ़ी नीरू मूल रूप से छापडा सलिमपुर गांव की रहने वाली हैं. नीरू यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नारनौल के विभिन्न स्कूलों में कॉलेज से की है. नीरू ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई नारनौल गर्ल्स कॉलेज से की है.

CBI में हैं नीरू के भाई: नीरू यादव के कौन बनेगा करोड़पति में आने पर सीबीआई में कार्यरत उनके भाई नितेश यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि केबीसी में नीरू का जाना हम सब के लिए बहुत बड़ी बात है. इससे हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, नीरू यादव का बचपन नारनौल में ही गुजारा है. नीरू ने शहर के कई स्कूलों में पढ़ाई लिखाई की है.

ये भी पढ़ें: KBC 15 : बिग बी का पिता की इंटरकास्ट मैरिज पर शॉकिंग खुलासा, शो को यहां से मिला पहला करोड़पति कंटेस्टेंट

KBC में नारनौल की बेटी और हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव से अमिताभ बच्चन पूछेंगे सवाल

महेंद्रगढ़: हरियाणा महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल की बेटी और राजस्थान के झुंझुनू जिले के लांबी अहीर गांव की महिला सरपंच नीरू यादव कौन बनेगा कोरड़पति में पहुंच कर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. नीरू यादव सोमवार, 11 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में हट सीट पर नजर आएंगी. नीरू को कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. आइए जानते हैं नीरू यादव को राजस्थान में हॉकी वाली सरपंच के नाम से क्यों जाना जाता है और उनकी पढ़ाई लिखाई कहां हुई हुई है.

हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर हैं नीरू यादव: नारनौल की बेटी नीरू यादव को राजस्थान में हॉकी वाली सरपंच के नाम से जाना जाता है. दरअसल नीरू शादी के बाद 2020 में लाम्बी अहीर की सरपंच चुनी गई थीं. सरपंच चुने जाने के बाद उन्होंने वहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में गांव में एक से बढ़कर एक कार्य किया. महिला सरपंच नीरू ने लड़कियों की एक हॉकी टीम तैयार की. उन्होंने अपने पैसे पर हॉकी टीम के लिए कोच भी रखा. नीरू यादव द्वारा तैयार की गई हॉकी की टीम अनेक जगह राजस्थान में खेल चुकी है. नीरू के इस कार्य से लोग इते प्रभावित हुए कि उन्हें हॉकी वाली सरपंच कहकर बुलाया जाने लगा.

ये भी पढ़ें: KBC 15: 7 करोड़ के खिताबी सवाल पर इस कंटेस्टेंट ने क्वीट किया शो, क्या आपको मालूम है 16वें प्रश्न का जवाब

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए नीरू को शिक्षा अवार्ड: वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें शिक्षा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नीरू ने 'महिला मित्र सच्ची सहेली' के नाम से एक एफपीओबी शुरू किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है. महिलाओं के लिए नीरू के द्वारा किए जा रहे इन कार्यों को देखते हुए केबीसी में उन्हें स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है.

कहां हुई है नीरू यादव की पढ़ाई-लिखाई?: नारनौल में जन्मी और पली बढ़ी नीरू मूल रूप से छापडा सलिमपुर गांव की रहने वाली हैं. नीरू यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नारनौल के विभिन्न स्कूलों में कॉलेज से की है. नीरू ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई नारनौल गर्ल्स कॉलेज से की है.

CBI में हैं नीरू के भाई: नीरू यादव के कौन बनेगा करोड़पति में आने पर सीबीआई में कार्यरत उनके भाई नितेश यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि केबीसी में नीरू का जाना हम सब के लिए बहुत बड़ी बात है. इससे हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, नीरू यादव का बचपन नारनौल में ही गुजारा है. नीरू ने शहर के कई स्कूलों में पढ़ाई लिखाई की है.

ये भी पढ़ें: KBC 15 : बिग बी का पिता की इंटरकास्ट मैरिज पर शॉकिंग खुलासा, शो को यहां से मिला पहला करोड़पति कंटेस्टेंट

Last Updated : Sep 10, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.