ETV Bharat / elections

बोकारो में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, मतदान से पहले रुपए और पार्टी का झंडा बरामद

चंदनकियारी में मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने 153000 रुपए बरामद किया है. शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता और सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में चंदनकियारी टाउन हॉल के पास पुलिस ने रुपए और झंडा जब्त किया है.

जानकारी देते बीडीओ
author img

By

Published : May 12, 2019, 2:43 AM IST

बोकारो/चंदनकियारी: जिले मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने 153000 रुपए बरामद किया है. शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता और सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में चंदनकियारी टाउन हॉल के पास पुलिस ने रुपए और झंडा जब्त किया है.

जानकारी देते बीडीओ


इस झंडा में सिंह मेंशन और सिद्धार्थ गौतम का नाम अंकित है. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्विफ्ट कार और एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जांच के लिए जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी भागने में सफल रहे. इस मामले में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि टाउन हॉल के समीप किसी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा रुपया बांटा जा रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. वाहनों की पड़ताल की जा रही है.

बोकारो/चंदनकियारी: जिले मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने 153000 रुपए बरामद किया है. शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता और सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में चंदनकियारी टाउन हॉल के पास पुलिस ने रुपए और झंडा जब्त किया है.

जानकारी देते बीडीओ


इस झंडा में सिंह मेंशन और सिद्धार्थ गौतम का नाम अंकित है. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्विफ्ट कार और एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जांच के लिए जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी भागने में सफल रहे. इस मामले में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि टाउन हॉल के समीप किसी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा रुपया बांटा जा रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. वाहनों की पड़ताल की जा रही है.

Intro:डेढ़ लाख रुपये गाड़ी सहित झंडा व बैनर जब्तBody:चंदनकियारी/ लोकसभा निर्वाचन की तिथि से एक दिन पूर्व शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता व सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एफ एस टी व एस एस टी की टीम ने चंदनकियारी टाउन हॉल के समीप स्थित वन वन विश्रामागर के पास मैदान के पास से एक लाख तिरपन हजार पांच सौ रुपये के अलावे पोस्टर व झण्डा जब्त किया। उक्त झण्डा में सिंह मेंशन व सिद्धार्थ गौतम का नाम अंकित था। साथ मे टीम ने मौके पर से एक स्विफ्ट कार एवं एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जांच के लिए जब्त कर चंदनकियारी थाना लाया गया है। वहीं मौके पर से सभी लोग भागने में सफल रहे। इस सम्बंध में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि टाउन हॉल के समीप किसी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा रुपया बांटा जा रहा है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई। वाहनों के सम्बंध में पड़ताल की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक समुचित कार्यवाही की रूपरेखा चलाई जा रही थी।Conclusion:पुलिस प्रशासन टीम कई होटलों में अभी भी छापामारी जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.