चतरा: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर होती जा रही है. चुनावी रणभूमि में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचने वाले नेता एक-दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं.
इस दौरान इन्हें ना तो शब्दों की मर्यादा का ख्याल रह रहा है और ना ही पद की गरिमा का. राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने चतरा के प्रतापपुर पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह झूठ और जुमलेबाजों की पार्टी है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने झूठ का फैक्ट्री बताया. कहा कि ये झूठ के मेन्युफेक्चरर, हौलसेलर और रिटेलर भी हैं. तेजस्वी ने कहा कि पीएम खुद को चौकीदार बताते हैं, लेकिन अगर चौकीदार ईमानदारी से अपना काम करता तो उनके बिरादरी का नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे बैंकों के कर्जदार गरीबों का पैसा लेकर विदेश नहीं भाग पाते. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और हमारे पलटू चाचा मिलकर लालू जी पर यातनाएं कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि लालू जी मरना पसंद करेंगे, लेकिन झुकना नहीं.