दुमका: गुरुवार को सुनील छैला बिहारी जिले में बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. जरमुंडी प्रखंड के बनवारा गांव में निशिकांत के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुनील छैला बिहारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को एक स्थाई सरकार और विकास दे सकते हैं. इस दौरान उन्होंने गाना गाकर लोगों से वोट मांगा.
सभा में उपस्थित लोगों को सुनील छैला बिहारी ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश का विकास करना है तो एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी होगी. सुनील छैला बिहारी ने कहा कि बीजेपी ही देश को एक स्थाई सरकार और सही प्रधानमंत्री दे सकती है. इसलिए 'मैं आज जरमुंडी की जनता से आह्वान करने आया हूं कि इस बार भी कमल फूल छाप पर वोट देकर फिर से भाजपा की सरकार बनाएं और देश को आगे बढ़ाएं'