बाघमारा/धनबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर बाघमारा थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च बाघमारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया. धनबाद लोकसभा सीट पर 12 मई को चुनाव होना है.
फ्लैग मार्च माडा कार्यालय से शुरू करते हुए ठाकुरबाड़ी गली, बंगलीपाड़ा, इंदिरा चौक, बाघमारा बाजार, हाई स्कूल, लुतीपहाड़ी मोड़ सहित आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया. महिला पुलिस की हवलदार ने बताया कि 98 महिला पुलिस बल इस फ्लैग मार्च में शामिल हुई है. थाना प्रभारी ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया.12 मई को लोकसभा चुनाव होना है.