चाईबासा: बीजेपी के सिंहभूम से उम्मीदवार लक्ष्मण गिलुवा को जनता दल यूनाइटेड और आदिवासी सेंगल अभियान ने संयुक्त रूप से अपना समर्थन दे दिया है. इस दौरान चाईबासा के रविंद्र भवन में आयोजित समारोह में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि महागठबंधन भ्रष्टाचारियों का दलदल है. ऐसे में देश के साथ ही सिंहभूम को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराना है. कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है. जिसकी शुरुआत 2014 में हो चुकी है. 2014 में महागठबंधन को पूरे देश में कुल 44 सीट हाथ लगे थे. अब की बार 10 सीट पर भी जीत दर्ज करना उनके लिए मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना चाहते हैं, लेकिन कहने मात्र से मोदी को आने से 'कोई माई का लाल रोक नहीं सकता है'
वहीं, दूसरी ओर सालखन मुर्मू ने कहा कि सिंहभूम के उम्मीदवार लक्ष्मण गिलुवा को हमारा समर्थन है. देश को इस वक्त एक मजबूत सरकार और प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन भ्रष्टाचारियों से लिप्त है. इसलिए सिंहभूम में ईमानदार और बेईमान की लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि 1993 में कांग्रेसी और जेएमएम ने संयुक्त रूप से झारखंड को बेचने का काम किया था.