ETV Bharat / elections

रांची के शहरी इलाकों में कम होता है वोटिंग परसेंटेज, बढ़ाने में जुटा प्रशासन

रांची संसदीय क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान होता है. जिसे इस बार बढ़ाने का प्रयास जारी है. रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने के मकसद से जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:03 PM IST

Updated : May 1, 2019, 12:45 PM IST

रांची: आगामी 6 मई को झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान होना है. इस फेज में राज्य की राजधानी रांची संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन लगातार वोट परसेंटेज को बढ़ाने के प्रयास में जुटा है. इसके तहत स्वीप एक्टिविटी चलाई जा रही है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे

जिला प्रशासन ने खेद जताते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने की बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान होता है. जिसे इस बार बढ़ाने का प्रयास जारी है. रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने के मकसद से जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इन कार्यक्रमों का असर वोट परसेंटेज पर पड़ेगा और परसेंटेज में बढ़ोतरी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में 40 प्रतिशत मतदान होता है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग नहीं करेगा, तो आने वाले भविष्य के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगाया है ताकि यह प्रतिशत 70 प्रतिशत तक पहुंचे. उन्होंने कहा है कि इस बार किसी भी हाल में कोई मतदाता न छूटे, खासकर दिव्यांग न छूटे इस पर विशेष फोकस दिया गया है.

वहीं, रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने में रांची पुलिस भी अहम भूमिका होगी. क्योंकि जब जनता खुद को सुरक्षित महसूस करेगी, तभी वह मतदान करने घरों से निकलेगी. ऐसे में जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि निष्पक्ष मतदान भयमुक्त वातावरण में हो सके इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.

रांची: आगामी 6 मई को झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान होना है. इस फेज में राज्य की राजधानी रांची संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन लगातार वोट परसेंटेज को बढ़ाने के प्रयास में जुटा है. इसके तहत स्वीप एक्टिविटी चलाई जा रही है.

जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे

जिला प्रशासन ने खेद जताते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने की बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान होता है. जिसे इस बार बढ़ाने का प्रयास जारी है. रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने के मकसद से जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इन कार्यक्रमों का असर वोट परसेंटेज पर पड़ेगा और परसेंटेज में बढ़ोतरी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में 40 प्रतिशत मतदान होता है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग नहीं करेगा, तो आने वाले भविष्य के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगाया है ताकि यह प्रतिशत 70 प्रतिशत तक पहुंचे. उन्होंने कहा है कि इस बार किसी भी हाल में कोई मतदाता न छूटे, खासकर दिव्यांग न छूटे इस पर विशेष फोकस दिया गया है.

वहीं, रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने में रांची पुलिस भी अहम भूमिका होगी. क्योंकि जब जनता खुद को सुरक्षित महसूस करेगी, तभी वह मतदान करने घरों से निकलेगी. ऐसे में जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि निष्पक्ष मतदान भयमुक्त वातावरण में हो सके इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.

Intro:रांची.आगामी 6 मई को झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान होना है और इस फेज में राज्य की राजधानी रांची संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन लगातार वोट परसेंटेज को बढ़ाने के प्रयास में जुटा है और इसके तहत स्वीप एक्टिविटी चलाई जा रही हैं.हालांकि जिला प्रशासन ने खेद जताते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने की बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान होते हैं.जिसे इस बार बढ़ाने का प्रयास जारी है.


Body:रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने के मकसद से जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इन कार्यक्रमों का असर वोट परसेंटेज पर पड़ेगा और परसेंटेज में बढ़ोतरी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद रांची संसदीय क्षेत्र में 40 प्रतिशत मतदान होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग नहीं करेगा तो आने वाले भविष्य के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगाया है ताकि यह प्रतिशत 70 प्रतिशत तक पहुंचे. उन्होंने कहा है कि इस बार किसी भी हाल में कोई मतदाता ना छूटे खासकर दिव्यांग ना छूटे इस पर विशेष फोकस दिया गया है.


Conclusion:वहीं रांची संसदीय क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ाने में रांची पुलिस भी अहम भूमिका होगी.क्योंकि जब जनता खुद को सुरक्षित महसूस करेगी तभी वह मतदान देने घरों से निकलेगी. ऐसे में जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि निष्पक्ष मतदान भयमुक्त वातावरण मैं हो सके इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.खासकर संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसलिए इन स्थानों को चिन्हित भी कर लिया गया है .उन्होंने रांची संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह निर्भीक होकर मतदान देने निकले ताकि जिला प्रशासन के वोट परसेंटेज बढ़ाने का प्रयास सफल हो सके .
Last Updated : May 1, 2019, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.