रांची: प्रदेश में सोमवार को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने पूरी तैयारियां कर ली है. राज्य में दूसरे और देश में पांचवें चरण में होने वाले इस चुनाव में प्रदेश के 4 संसदीय सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. आठ अलग-अलग जिलों में फैली 4 संसदीय सीटों में रांची, हजारीबाग, कोडरमा और खूंटी में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होनी है.
इस बारे में प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने बताया कि शनिवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. उसके बाद डोर टो डोर कैंपेन अभ्यर्थियों द्वारा की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चुनाव प्रचार के 72 घंटे या 48 घंटे पहले जारी किए गए एसओपी को हर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पालन कराने का निर्देश दिया गया है. सभी 8 जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव तैयारियों का रिव्यू भी किया गया है.
विनय चौबे ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के साथ-साथ पोलिंग पार्टी को लेकर भी चर्चा हुई है. मतदान कर्मियों की हरी ड्रॉपिंग और उनके ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी रिव्यू किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को चुनाव के दौरान दिक्कत न हो इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा. चौबे ने कहा कि दूसरे चरण में कवर किए जाने वाले संसदीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी रिव्यू किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह राज्य में पहले चरण में हुए तीन संसदीय इलाकों के लिए मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उसी तरह दूसरे चरण में भी मतदाताओं की भागीदारी अच्छी संख्या में होगी.