ETV Bharat / crime

धनबाद में महिला पुलिस कांस्टेबल के बेटे का मर्डर, प्रेम प्रंसग में हत्या का शक - Jharkhand News

धनबाद में प्रेम प्रसंग में महिला कांस्टेबल के बेटे की चाकू से मारकर हत्या (Murder in Dhanbad) कर दी गई. लड़की के साथ अफेयर से जुड़े मामले में हत्या की शक जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Murder in Dhanbad
Murder in Dhanbad
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:48 AM IST

धनबाद: जिला के सरायढेला थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार अपराधी के हमले के बाद घायल युवक को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारे गए युवक का नाम शिव शक्ति उर्फ अभय कुमार है जिसकी मां झारखंड पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद युवक को धनबाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Murder In Seraikela: पूर्व विधायक के रिश्तेदार कन्हैया सिंह की हत्या, अपराधियों ने घात लगाकर मारी गोली


लड़की से अफेयर को लेकर चल रहा था विवाद: जानकारी के अनुसार शिव शक्ति उर्फ अभय कुमार की हत्या करने वाले का नाम मणि हरि है. अभय और मणि दोनों ही जगजीवन नगर के धोबी के मोहल्ला के रहनेवाले हैं. दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. घटना के वक्त मणि हरि शराब के नशे में धुत था. मणि ने ही अभय को उसके घर से बुलाया और जगजीवन नगर बीसीसीएल क्वार्टर के समीप उस पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय युवक पंकज प्रसाद का कहना है कि किसी की लड़की के साथ मणि हरि का अफेयर चल रहा था. इसी अफेयर को लेकर पहले भी मणि और अभय के बीच झगड़ा हुआ था.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप: घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर हुई मौत को मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि समय से इलाज नहीं होने के कारण अभय की मौत हुई है. यदि उसका इलाज समया पर किया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल धनबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

धनबाद: जिला के सरायढेला थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार अपराधी के हमले के बाद घायल युवक को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारे गए युवक का नाम शिव शक्ति उर्फ अभय कुमार है जिसकी मां झारखंड पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद युवक को धनबाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Murder In Seraikela: पूर्व विधायक के रिश्तेदार कन्हैया सिंह की हत्या, अपराधियों ने घात लगाकर मारी गोली


लड़की से अफेयर को लेकर चल रहा था विवाद: जानकारी के अनुसार शिव शक्ति उर्फ अभय कुमार की हत्या करने वाले का नाम मणि हरि है. अभय और मणि दोनों ही जगजीवन नगर के धोबी के मोहल्ला के रहनेवाले हैं. दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. घटना के वक्त मणि हरि शराब के नशे में धुत था. मणि ने ही अभय को उसके घर से बुलाया और जगजीवन नगर बीसीसीएल क्वार्टर के समीप उस पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय युवक पंकज प्रसाद का कहना है कि किसी की लड़की के साथ मणि हरि का अफेयर चल रहा था. इसी अफेयर को लेकर पहले भी मणि और अभय के बीच झगड़ा हुआ था.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप: घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर हुई मौत को मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि समय से इलाज नहीं होने के कारण अभय की मौत हुई है. यदि उसका इलाज समया पर किया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल धनबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.