ETV Bharat / crime

Cyber Crime: पुरूष के खाता में महिला का आधार लिंक कर निकाले पैसे, बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध - पलामू में साइबर क्राइम

पलामू में साइबर अपराधियों ने एक शख्स के खाते से पैसे निकाल लिए. हद तो यह है कि पुरुष के बैंक खाते को महिला के आधार कार्ड से लिंक कराया गया है. उसके बाद पैसे निकाले गए हैं. इस मामले में बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आ रही है.

cyber-fraud-in-palamu
पलामू में साइबर क्राइम
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:08 AM IST

पलामूः साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नए नए तरीके अपना रहे हैं. अब साइबर अपराधी पुरुषों के बैंक खाता में महिलाओं के आधार लिंक कर रुपयों को गायब कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पलामू के हूरलौंग में, जहां सुरेश मोची नामक शख्स के बैंक खाते से किसी महिला का आधार कार्ड लिंक कर पैसे निकाल लिए गए.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: शिकंजे में 15 साइबर क्रिमिनल्स, मोबाइल-कैश-बाइक बरामद

साइबर अपराधियों के गिरोह में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. पलामू पुलिस को कुछ ऐसा सुराग मिले हैं जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है, जिससे लोगों को सावधान होने की जरूरत है. बैंक कर्मी की लापरवाही या उनकी मिलीभगत का फायदा साइबर अपराधी उठाने में लगे हैं. पलामू में साइबर थाना पुलिस के एक मुकदमे के अनुसंधान के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने मिले हैं.

बेटी के शादी के लिए रखे थे रुपये, राज्य के कई हिस्सों में निकले है पैसे
पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के हूरलौंग के रहने वाले सुरेश मोची नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में रुपये रखे थे. सुरेश मोची का पांकी के वनांचल ग्रामीण बैंक में खाता था. जब वो अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने गए तो उनके खाता में पैसा ही नहीं था. दरअसल साइबर अपराधियों ने सुरेश मुंशी के बैंक खाते से एक महिला के आधार को लिंक कर दिया था. साइबर अपराधियों ने सुरेश मोची के खाता से रांची और लोहरदगा के इलाके में भी पैसे निकाले थे.

पुलिस पंहुची साइबर अपराधियो के नजदीक, बैंक कर्मियों पर भी संदेह
पूरे मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस साइबर अपराधियों के नजदीक पहुंच गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने वाली है. साइबर थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले में बैंक कर्मियों की भूमिका पर संदेह है, उनसे भी पूछताछ की जानी है. पूछताछ के दौरान अभी तक कई बातें निकल कर सामने आई हैं.

पलामूः साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नए नए तरीके अपना रहे हैं. अब साइबर अपराधी पुरुषों के बैंक खाता में महिलाओं के आधार लिंक कर रुपयों को गायब कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पलामू के हूरलौंग में, जहां सुरेश मोची नामक शख्स के बैंक खाते से किसी महिला का आधार कार्ड लिंक कर पैसे निकाल लिए गए.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: शिकंजे में 15 साइबर क्रिमिनल्स, मोबाइल-कैश-बाइक बरामद

साइबर अपराधियों के गिरोह में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. पलामू पुलिस को कुछ ऐसा सुराग मिले हैं जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है, जिससे लोगों को सावधान होने की जरूरत है. बैंक कर्मी की लापरवाही या उनकी मिलीभगत का फायदा साइबर अपराधी उठाने में लगे हैं. पलामू में साइबर थाना पुलिस के एक मुकदमे के अनुसंधान के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने मिले हैं.

बेटी के शादी के लिए रखे थे रुपये, राज्य के कई हिस्सों में निकले है पैसे
पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के हूरलौंग के रहने वाले सुरेश मोची नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में रुपये रखे थे. सुरेश मोची का पांकी के वनांचल ग्रामीण बैंक में खाता था. जब वो अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने गए तो उनके खाता में पैसा ही नहीं था. दरअसल साइबर अपराधियों ने सुरेश मुंशी के बैंक खाते से एक महिला के आधार को लिंक कर दिया था. साइबर अपराधियों ने सुरेश मोची के खाता से रांची और लोहरदगा के इलाके में भी पैसे निकाले थे.

पुलिस पंहुची साइबर अपराधियो के नजदीक, बैंक कर्मियों पर भी संदेह
पूरे मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस साइबर अपराधियों के नजदीक पहुंच गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने वाली है. साइबर थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले में बैंक कर्मियों की भूमिका पर संदेह है, उनसे भी पूछताछ की जानी है. पूछताछ के दौरान अभी तक कई बातें निकल कर सामने आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.