पलामूः साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नए नए तरीके अपना रहे हैं. अब साइबर अपराधी पुरुषों के बैंक खाता में महिलाओं के आधार लिंक कर रुपयों को गायब कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पलामू के हूरलौंग में, जहां सुरेश मोची नामक शख्स के बैंक खाते से किसी महिला का आधार कार्ड लिंक कर पैसे निकाल लिए गए.
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: शिकंजे में 15 साइबर क्रिमिनल्स, मोबाइल-कैश-बाइक बरामद
साइबर अपराधियों के गिरोह में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. पलामू पुलिस को कुछ ऐसा सुराग मिले हैं जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है, जिससे लोगों को सावधान होने की जरूरत है. बैंक कर्मी की लापरवाही या उनकी मिलीभगत का फायदा साइबर अपराधी उठाने में लगे हैं. पलामू में साइबर थाना पुलिस के एक मुकदमे के अनुसंधान के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने मिले हैं.
बेटी के शादी के लिए रखे थे रुपये, राज्य के कई हिस्सों में निकले है पैसे
पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के हूरलौंग के रहने वाले सुरेश मोची नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में रुपये रखे थे. सुरेश मोची का पांकी के वनांचल ग्रामीण बैंक में खाता था. जब वो अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने गए तो उनके खाता में पैसा ही नहीं था. दरअसल साइबर अपराधियों ने सुरेश मुंशी के बैंक खाते से एक महिला के आधार को लिंक कर दिया था. साइबर अपराधियों ने सुरेश मोची के खाता से रांची और लोहरदगा के इलाके में भी पैसे निकाले थे.
पुलिस पंहुची साइबर अपराधियो के नजदीक, बैंक कर्मियों पर भी संदेह
पूरे मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस साइबर अपराधियों के नजदीक पहुंच गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने वाली है. साइबर थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले में बैंक कर्मियों की भूमिका पर संदेह है, उनसे भी पूछताछ की जानी है. पूछताछ के दौरान अभी तक कई बातें निकल कर सामने आई हैं.