रांची: सुखदेव नगर इलाके में सोमवार की देर रात दो हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में मनोज कुमार सोनी नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सोहन कुजूर और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
इलाज के दौरान हुई मौत
सोनार का काम करने वाले मनोज कुमार सोनी के साथ सोमवार देर रात पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर बुरी तरह से मारपीट की गई. मारपीट में घायल मनोज को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मनोज की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह परिजनों ने सुखदेव नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल सोहन कुजूर और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज कुमार सोनी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, कांके इलाके में उसका एक छोटा सा जेवर दुकान है.
सीसीटीवी फुटेज से अपरधियों की पहचान
सोमवार की देर रात मारपीट में घायल मनोज को पुलिस के सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को जब पुलिस को जानकारी मिली कि घायल मनोज की रिम्स में मौत हो गई है तो उसके बाद पुलिस ने तुरंत जिस स्थान पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में सोहन कुजूर और अमित वर्मा मनोज के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए दिखे, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा.
ये भी पढे़ं: मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का लाया जा सकता है प्रस्ताव, जानिए किसने दिए संकेत
दो हजार के विवाद में हुई थी मारपीट
सुखदेव नगर थाना प्रभारी जॉन मुर्मू ने बताया कि मनोज सोनी ने सोहन कुजूर से दो हजार रुपए उधार लिए थे. बार-बार सोहन के मांगने पर भी मनोज पैसे नहीं लौटा रहा था. सोहन के अनुसार, वह बेहद गरीब आदमी है और दो हजार भी उसके लिए बड़ी रकम थी. मंगलवार की रात शराब पीने के बाद वह घर लौट रहे मनोज से पैसे मांगने लगा. मनोज ने जब पैसे देने से इनकार किया तब उसने उसके साथ मारपीट की, लेकिन उससे यह अंदाजा नहीं था कि मारपीट की वजह से मनोज की मौत हो जाएगी.