ETV Bharat / city

10 दिनों से लापता था युवक, पिठोरिया पुलिस ने परिजनों को सौंपा - ranchi news

रांची के पिठोरिया पुलिस ने एक लापता युवक को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. युवक देवघर का रहने वाला है. युवक ने बताया कि वह रास्ता भटक गया था.

Youth missing from Deoghar found in Ranchi
लापता युवक बरामद
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:40 PM IST

रांची: जिले के रिखिया थाना अंतर्गत रंगाताड़ निवासी 22 वर्षीय पंकज बावरी बीते 6 मार्च से ही घर से लापता था, जिसे पिठोरिया पुलिस ने गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया. पिठोरिया थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा टीओपी अंतर्गत युवक भटकता हुआ नजर आया.

ये भी पढ़ें-एलआईसी कर्मचारियों की आज हड़ताल, धनबाद समेत पूरे देश में ठप रहेगा कामकाज

युवक को पिठोरिया थाना लाकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि युवक बीते 6 मार्च को अपने घर से निकला था लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से इतने दिनों तक भटकता रहा. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना पता देवघर जिले के रिखिया थाना अंतर्गत रंगाताड़ बताया, जिसके बाद रिखिया थाना से संपर्क कर परिजनों को बुलाकर पहचान करा कर युवक को परिजनों को सौंपा गया.

रांची: जिले के रिखिया थाना अंतर्गत रंगाताड़ निवासी 22 वर्षीय पंकज बावरी बीते 6 मार्च से ही घर से लापता था, जिसे पिठोरिया पुलिस ने गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया. पिठोरिया थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा टीओपी अंतर्गत युवक भटकता हुआ नजर आया.

ये भी पढ़ें-एलआईसी कर्मचारियों की आज हड़ताल, धनबाद समेत पूरे देश में ठप रहेगा कामकाज

युवक को पिठोरिया थाना लाकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि युवक बीते 6 मार्च को अपने घर से निकला था लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से इतने दिनों तक भटकता रहा. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना पता देवघर जिले के रिखिया थाना अंतर्गत रंगाताड़ बताया, जिसके बाद रिखिया थाना से संपर्क कर परिजनों को बुलाकर पहचान करा कर युवक को परिजनों को सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.