रांची: राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुए विवाद के में प्रेमी की जान चली गई. प्रेमी की मां की शिकायत के बाद चुटिया थाना में प्रेमिका के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है.
शराब बनी वजह
मिली जानकारी के अनुसार, विमल नाम का युवक अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था. विमल शराब पीने का आदी हो चुका था, जिसका विरोध अक्सर उसकी प्रेमिका किया करती थी. 8 जुलाई की रात भी विमल शराब के अत्यधिक नशे में घर पहुंचा था, जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने इसका विरोध करते हुए उसे शराब छोड़ देने की बात कही. इसी बीच दोनों में झगड़ा हुआ तो प्रेमिका ने किचन में रखे चाकू को उठा लिया और विमल को कहा कि अगर वह शराब पीना नहीं छोड़ेगा तो वह अपने आप को चाकू मारकर आत्महत्या कर लेगी.
शराब के नशे में ही विमल अपनी प्रेमिका से चाकू छीनने की कोशिश करने लगा. इसी छीना झपटी में विमल की प्रेमिका जमीन पर गिर पड़ी और विमल भी उसके ऊपर गिर गया विमल के गिरने से चाकू उसके पेट में धंस गया. चाकू लगते ही प्रेमिका आनन-फानन में विमल को लेकर रांची के सदर अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: लातेहार में CRPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव, एक पुलिस अधिकारी भी संंक्रमित
युवती पूछताछ जारी
इस मामले को लेकर रांची के सिटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है. युवती का कहना है कि वाद-विवाद में ये घटना हुई है. वहीं, विमल की मां का कहना है कि दोनों परिवार की सहमति से एक साथ रह रहे थे, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी. विमल की मां के अनुसार, इस घटना के लिए विमल की प्रेमिका दोषी नहीं है यह एक दुर्घटना है. वहीं, इस मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने जांच का जिम्मा सिटी डीएसपी अमित कुमार को दिया है. एसएसपी का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.