ETV Bharat / city

क्रिकेट खेलने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, बिना हेलमेट पहने चला रहा था बाइक - ranchi news

रांची में सड़क हादसे में एक युवक की हादसे में मौत हो गई. युवक घर से क्रिकेट खेलने के लिए मोरहाबादी मैदान की ओर निकला था लेकिन बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

Youth died in a road accident
सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:10 AM IST

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक राम अवतार रविवार सुबह अपने बुलेट मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट पहने ही घर से निकला था. इसी दौरान कोकर के पास एक बड़े वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से रांची के मोरहाबादी मैदान की तरफ क्रिकेट खेलने के नाम पर निकला था. इस दौरान वह लालपुर के रास्ते से मोरहाबादी जा रहा था.

कोकर चौक से जैसे ही वह आगे बढ़ा उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. मृतक के आधार कार्ड के जरिये पहचान की गई.

ये भी पढ़ें-लालू से मिले इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार

पिता रिटायर्ड आर्मीमैन

अपने बेटे की मौत की सूचना पर रिटायर्ड आर्मी जवान लालजी सिंह भागे-भागे मौके पर पंहुचे. बेटे का शव देखकर वे दहाड़ मार कर रोने लगे. पिता के अनुसार उनका एक बेटा एयर फोर्स में है जबकि वह खुद आर्मी में थे. रामअवतार खेलने में बहुत अच्छा था और फोर्स में जाने की तैयारी भी कर रहा था लेकिन यह हादसा हो गया. इधर सदर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसकी चपेट में आने से रामअवतार की मौत हुई है.

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक राम अवतार रविवार सुबह अपने बुलेट मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट पहने ही घर से निकला था. इसी दौरान कोकर के पास एक बड़े वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से रांची के मोरहाबादी मैदान की तरफ क्रिकेट खेलने के नाम पर निकला था. इस दौरान वह लालपुर के रास्ते से मोरहाबादी जा रहा था.

कोकर चौक से जैसे ही वह आगे बढ़ा उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. मृतक के आधार कार्ड के जरिये पहचान की गई.

ये भी पढ़ें-लालू से मिले इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार

पिता रिटायर्ड आर्मीमैन

अपने बेटे की मौत की सूचना पर रिटायर्ड आर्मी जवान लालजी सिंह भागे-भागे मौके पर पंहुचे. बेटे का शव देखकर वे दहाड़ मार कर रोने लगे. पिता के अनुसार उनका एक बेटा एयर फोर्स में है जबकि वह खुद आर्मी में थे. रामअवतार खेलने में बहुत अच्छा था और फोर्स में जाने की तैयारी भी कर रहा था लेकिन यह हादसा हो गया. इधर सदर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसकी चपेट में आने से रामअवतार की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.