रांची: राजधानी में अपराध की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. चाहे ग्रामीण हो या शहरी इलाका आम लोग दहशत में हैं. ताजा मामला रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक की बड़े ही बेरहमी से पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है.
रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के नयाटोली-जमुआरी उरांव मसना के नजदीक एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृत युवक की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान
शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे युवक को पहले बहुत बेरहमी के साथ पीटा गया है. उसके बाद पत्थर से कुछ कर उसकी हत्या कर दी गई, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और मृत युवक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.