रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की जिम्मेवारी दोहरी हो गई है. इसके पीछे की वजह यह है कि प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के छोटे बेटे हैं और उनका गृह जिला बोकारो है. इसके साथ साथ बेरमो विधानसभा सीट के लिए उनके बड़े भाई अनूप सिंह का पार्टी उम्मीदवार होना भी तय है, ऐसे में यूथ कांग्रेस के लिए बेरमो उपचुनाव को लेकर जिम्मेवारी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- टिकट मिला तो 13 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, आम सभा भी होगी आयोजित
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता राजेंद्र बाबू की विरासत एक परिवार या कांग्रेस पार्टी तक ही सीमित नहीं है. बल्कि उन्होंने कई लोगों के जीवन को संवारने का काम किया है. ऐसे में अपने बड़े भाई के साथ उनके किए गए कार्यों का 100 वां हिस्सा भी कार्य कर लेंगे, तो वह खुद को सफल मानेंगे.