रांची: राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र के होटल प्रताप इन में मंगलवार को घनश्याम शर्मा नामक एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो रामगढ़ का रहने वाला था. होटल के कमरे में आत्महत्या से पहले घनश्याम ने एक सुसाइड लेटर भी लिखा था. जिसमें अपनी आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है.
इस मामले में लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घनश्याम नौकरी की तलाश में अपने घर से रांची पहुंचा था. वह पिछले 3 दिनों से होटल में कमरा लेकर ठहरा हुआ था. मंगलवार की सुबह जब देर तक घनश्याम ने अपना कमरा नहीं खोला, तो कमरे साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी ने होटल प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही होटल प्रबंधन के लोग उसके कमरे के पास पहुंचे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल के कर्मियों को शक हुआ. होटल मालिक कमलजीत सिंह ने तुरंत लालपुर थाने को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस के सामने जब दरवाजा खोला गया तो सभी चौंक गए.
घनश्याम रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने घनश्याम के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. इधर, पुलिस ने जब घनश्याम कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. जिसमें घनश्याम ने लिखा है कि वह अपने पूरे होशो हवास में यह सुसाइड लेटर लिख रहा है, उसकी मौत के लिए कोई भी दोषी नहीं है. सुसाइड नोट में घनश्याम ने अपने मां-बाप से माफी भी मांगी है. घनश्याम ने यह भी लिखा है कि उसका फोन उसकी बहन नीतू को दे दिया जाए.