रांची: राजधानी स्थित आड्रे हाउस में 21 से 23 फरवरी तक राज्य सरकार के खेलकूद कला और संस्कृति विभाग और मिशन ब्लू फाउंडेशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में युवा सदन का आयोजन किया जा रहा है. इस सदन में झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों से युवाओं का चयन किया जाएगा.
युवा सांसद को आमंत्रित किया जाएगा
बता दें कि सदन के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के रूप में किसी युवा सांसद को आमंत्रित किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि युवा सांसद अनुराग ठाकुर को इसके लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पलामू में सड़क दुर्घटना में हर सप्ताह 5 लोगों की जाती है जान, ज्यादातर युवा हो रहे शिकार
संस्था करेगी खर्च
21, 22 और 23 फरवरी को रांची स्थित आड्रे हाउस में एक अनूठा आयोजन किया जा रहा है. युवा सदन थीम से झारखंड सरकार के खेलकूद, कला और संस्कृति विभाग के अलावे मिशन ब्लू फाउंडेशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बंगाल की एमपी नुसरत जहां, हिमाचल प्रदेश के अनुराग ठाकुर के अलावे झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इस अनूठे कार्यक्रम में 5 से 10 फरवरी तक 4 सदस्य ज्यूरी की देखरेख में निशुल्क प्रशिक्षण और आवासीय व्यवस्था की जाएगी और आने-जाने का खर्च भी संस्था की तरफ से ही दिया जाएगा.
राज्य भर से रजिस्ट्रेशन
राज्य भर से रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किए जा रहे हैं.100 शब्दों का क्षेत्रीय मुद्दा या 100 शब्दों का राज्यस्तरीय मुद्दा लिखना होगा. 50 से 7 सेकंड का एक वीडियो बाइट रिकॉर्ड किया जाएगा और इसके आधार पर 81 लोगों का चयन ज्यूरी के सदस्य करेंगे. उसके बाद तीन दिवसीय सत्र चलेगा. जो कि 21 ,22 और 23 फरवरी को निर्धारित किया गया है .
ये भी पढ़ें- गला दबाकर एक शख्स की हत्या, शव को नाले में फेंका
विधानसभा के तर्ज पर होगी कार्यवाही
इस युवा सदन की कार्यवाही भी विधानसभा और लोकसभा के तर्ज पर किया जाएगा. जैसे विधानसभा की कार्यवाही चलती है. एक युवा को मुख्यमंत्री चुना जाएगा. एक नेता प्रतिपक्ष और अन्य सदस्य होंगे. 2 दिनों तक विभिन्न मुद्दों पर बहस होगी और तीसरे दिन एक बिल भी पास किया जाएगा .
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के शिकार हुए मरीज परेशान
युवाओं को राजनीति में लाना उद्देश्य
इसका उद्देश्य है जो युवा राजनीति में रुचि नहीं लेते हैं, उन युवाओं को राजनीति तक पहुंचाना. साथ ही शिक्षित युवा राजनीति के तरफ नहीं आ पाते हैं उन्हें विधिवत प्रशिक्षण देकर राजनीति का स्तर ऊंचा उठाना और विधानमंडल या संसद जैसी संस्थाओं की गुणवत्ता में सुधार करना.