रांची: राजधानी रांची के कांके डैम से 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान रामगढ़ के रहने वाले राज नायक के रूप में हुई है. राज नायक रांची में अपने बुआ के घर पर रहता था. कहा जा रहा है कि उसने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है (Committed suicide in love affair).
ये भी पढ़ें: रांची में छात्र ने की आत्महत्या, पढ़ाई के प्रेशर में दी जान!
जानकारी के अनुसार राज नायक रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसका रामगढ़ की रहने वाली अपने ही एक रिश्तेदार की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका उसके परिवार वाले विरोध कर रहे थे. परिवार वाले को यह मंजूर नहीं था कि राज की शादी किसी रिश्तेदार की बेटी से ही हो. इस मामले को लेकर अक्सर राज के परिवार में विवाद होता था. 11 अक्टूबर को भी इसी मामले को लेकर राज नायक के रामगढ़ स्थित घर में जमकर विवाद हुआ जिसके बाद उसी दिन राज रामगढ़ से अपनी बुआ के घर रांची आ गया.
राज नायक अपनी बुआ के घर अक्सर आकर रहता है. 11 तारीख को भी वह अपने बुआ के घर पहुंचा, घर पहुंचने के बाद उसने अपनी बाइक और मोबाइल घर में ही छोड़ दी और वहां से चला गया. घरवालों को लगा कि वह कहीं आस-पास ही गया होगा और लौट आएगा, लेकिन राज नहीं लौटा. शनिवार को कांके डैम से उसका शव बरामद किया गया है.
पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है परिजनों ने राज की गुमशुदगी को लेकर कोई जानकारी भी पुलिस को नहीं दी थी. शनिवार की सुबह यह जानकारी मिली कि कांके डैम के किनारे एक शव पड़ा हुआ है जिसकी पहचान राज के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच में जुट गई है.